Move to Jagran APP

Swiggy IPO Listing: स्वैग के साथ स्विगी ने ली एंट्री, स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से निवेशकों को हुआ फायदा

Swiggy IPO Listing आज शेयर बाजार में स्विगी का आईपीओ लिस्ट हुआ। कंपनी के शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए हैं। स्विगी शेयर की लिस्टिंग से निवेशकों को पहले दिन ही मुनाफा हुआ है क्योंकि कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 8 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 13 Nov 2024 12:11 PM (IST)
Hero Image
शेयर बाजार में Swiggy ने ली एंट्री
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज स्विगी के आईपीओ की लिस्टिंग (Swiggy IPO Listing) हुई। इस लिस्टिंग से निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। जी हां, फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है। कंपनी के इश्यू 8 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। हालांकि, यह उम्मीद से काफी कम प्रीमियम है।

स्विगी का इश्यू प्राइस 390 रुपये था और 41 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद बीएसई पर स्विगी के शेयर (Swiggy Share) 7.67 फीसदी की तेजी के साथ 419.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। लिस्टिंग के बाद स्विगी का मार्केट वैल्यूएशन (Swiggy Market Valuation-MCap) 89,549.08 करोड़ रुपये हो गया।

स्विगी की आईपीओ लिस्टिंग के बाद जोमैटो ने भी प्रतिक्रिया दी। जोमैटो ने एक्स पोस्ट पर कैप्शन दिया मैं और तुम... इस खूबसूरत दुनिया में 

स्विगी आईपीओ के बारे में (About Swiggy IPO)

स्विगी का आईपीओ 8 नवंबर 2024 को बंद हुआ था। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन आईपीओ फुली सब्सक्राइब्ड हुआ था। शुक्रवार को आईपीओ 3.59 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था। स्विगी ने 11,327 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर था। इस आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6,828 करोड़ रुपया का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था।

यह भी पढ़ें: IRCTC Dividend 2025: कमाई का सुनहरा मौका, इस दिन अकाउंट में आएगा डिविडेंड का पैसा 

कंपनी के ड्राफ्ट पेपर के अनुसार कंपनी आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल टेक्नॉलजी और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट के लिए करेगा। इसके अलावा ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन के लिए भी फंड का इस्तेमाल करेंगे। कंपनी कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी आईपीओ राशि का इस्तेमाल करेगा।

यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy IPO में निवेश के लिए हो जाएं तैयार, प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट का हो गया एलान

ACME Solar हुआ लिस्ट

एसएमई सेक्टर और सोलर सेक्टर की ACME Solar Holdings Ltd का आईपीओ आज लिस्ट हुआ है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग काफी कमजोर रही। दरअसल, एसीएमई सोलर के शेयर (ACME Solar Holdings Ltd Share Price ) इश्यू प्राइस से 13 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए हैं। कंपनी का इश्यू प्राइस 289 रुपया था जो 259 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। शेयर की लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन (ACME Solar Holdings M-Cap) 16,358.55 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि आईपीओ (ACME Solar Holdings Ltd IPO) के आखिरी दिन इस आईपीओ को 2.75 गुना बोली मिली थी।