T+0 Settlement Share: इन 25 शेयरों में 28 मार्च से शुरू होगा T+0 एक्सचेंज सेटलमेंट, चेक करें BSE की स्टॉक लिस्ट
बाजार के स्टॉक T+1 एक्सचेंज सेटलमेंट के जरिये सेटल होते हैं। इसमें शेयर को सेटल करने में 1 दिन का समय लगता है। हालांकि सेबी काफी समय से T+0 के जरिये स्टॉक सेटल करने पर विचार कर रही है। आज T+0 के जरिये एक्सचेंज सेटलमेंट को लेकर नया अपडेट आया है। 28 मार्च 2024 को बीएसई (BSE) के 25 शेयर T+0 के जरिये सेटल होंगे।
पीटीआई, नई दिल्ली। काफी समय से T+0 एक्सचेंज सेटलमेंट चर्चा में है। ऐसे में T+0 एक्सचेंज सेटलमेंट को लेकर एक नया अपडेट आया है।
बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) 28 मार्च 2024 से कुछ शेयरों के लिए T+0 एक्सचेंज सेटलमेंट पेश करने के लिए तैयार है। यह एक्सचेंज सेटलमेंट T+1 से अलग होगा। मतलब है कि कल बाजार में कुछ शेयर T+0 साइकल के साथ सेटल होंगे।
T+0 सेटेलमेंट की शुरुआत 25 स्टॉक के साथ होगी। यह सीमित संख्या के लिए ब्रोकरों के लिए उपलब्ध होगी।
क्या है T+0 एक्सचेंज सेटलमेंट
T+0 का अर्थ है एक ही दिन में निपटान। मतलब कि निवेशकों को शेयर का निपटान जहां पहले 1 दिन के बाद होता था वो निपटान T+0 में उसी दिन हो जाएगा। T+0 के जरिये निवेशकों के लिए लागत और समय दक्षता, शुल्क में पारदर्शिता आएगी। इस सेटलमेंट के जरिये समग्र प्रतिभूति बाजार पारिस्थितिकी तंत्र में जोखिम प्रबंधन मजबूत होगा।टी+0 की ओर परिवर्तन न केवल बाजार संचालन की दक्षता और लचीलेपन को बढ़ाता है, बल्कि लेनदेन संबंधी जोखिमों को भी काफी हद तक कम करता है, जिससे व्यापारियों और निवेशकों दोनों को तत्काल और ठोस मूल्य मिलता है।
स्टॉकबॉक्स के सीईओ वामसी कृष्णा ने कहा
सीमित ट्रेडिंग विंडो के लिए 28 मार्च, 2024 को लॉन्च होने वाली यह पहल भारत के व्यापारिक बुनियादी ढांचे को वैश्विक मानकों के साथ संरेखित करने, एक मजबूत, जोखिम-प्रतिकूल और गतिशील बाजार पारिस्थितिकी तंत्र के लिए मार्ग प्रशस्त करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।