Budget 2024: विनिवेश के जरिये 50 हजार करोड़ जुटाने का लक्ष्य
तुहिन कांत ने बताया कि इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (CPSE) को 56260 करोड़ रुपये का लाभांश मिलने का अनुमान है। बजट में आरबीआई बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से चालू वित्त वर्ष में 232874 करोड़ रुपये का लाभांश मिलने की उम्मीद जताई गई है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए संशोधित अनुमान को घटाकर 30 हजार करोड़ रुपये किया गया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान विनिवेश और संपत्ति मौद्रिकरण के जरिये 50 हजार करोड़ रुपये जुटाए जाने का लक्ष्य रखा है। निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन प्रबंधन विभाग (DIPAM) सचिव तुहिन कांत ने यह जानकारी दी।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से मिलेगा इतना लाभ
तुहिन कांत ने बताया कि इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (CPSE) को 56,260 करोड़ रुपये का लाभांश मिलने का अनुमान है। अंतरिम बजट में सीपीएसई से 48 हजार करोड़ रुपये का अनुमान जताया गया था।
यह भी पढ़ें- Budget 2024: वित्त मंत्री ने MSME Sector के लिए खोला खजाना! अब Mudra Yojana में मिलेगा 20 लाख तक का लोन
आरबीआई, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से ये उम्मीद
बजट में आरबीआई, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से चालू वित्त वर्ष में 2,32,874 करोड़ रुपये का लाभांश मिलने की उम्मीद जताई गई है। यह अंतरिम बजट के अनुमान 1.02 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुना से ज्यादा है।
इसमें यह भारी वृद्धि आरबीआई से 2.11 लाख करोड़ रुपये का लाभांश मिलने के कारण की गई है। बजट में चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत प्राप्ति 50 हजार करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए संशोधित अनुमान को घटाकर 30 हजार करोड़ रुपये किया गया है।