Move to Jagran APP

महंगाई कम होते ही Tata Group के इस शेयर ने हासिल किया 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर, निवेशक हुए मालामाल

Tata Consumer Products Share Price टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर की कीमत में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है। मई में महंगाई कम होने के कारण लगभग सभी एफएमसीजी शेयरों में तेजी का रुझान बना हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 14 Jun 2023 03:11 PM (IST)
Hero Image
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने जून में 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tata Share Price: टाटा ग्रुप की एफएमजीसी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर बुधवार (14 जून) को 5 प्रतिशत चढ़कर 863.80 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर का से 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर था।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर की कीमत में पिछले तीन महीने में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शेयर ने 16 मार्च, 2023 को अपना 52 हफ्तों को न्यूनतम स्तर 685 रुपये छूआ था। उसके बाद कंपनी के शेयर में 26 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

कंपनी का शेयर में अप्रैल में 7.5 प्रतिशत की तेजी, मई में 4 प्रतिशत और जून में अब तक शेयर में 8 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

एक साल में 17 प्रतिशत का दिया रिटर्न

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर का प्रदर्शन पिछले एक साल में काफी अच्छा रहा है। कंपनी के शेयर ने एक साल में 16.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी ने 12.78 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

कंपनी का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2022-23 में मार्च तिमाही के नतीजों में कंपनी के मुनाफे में 21 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है, जिससे कंपनी का मुनाफा बढ़कर 289.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि एक साल पहले 239 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय 14 प्रतिशत बढ़कर 3619 करोड़ रुपये हो गई है जो कि पहले 3,175 करोड़ रुपये है।

FMCG शेयरों में तेजी

खुदरा महंगाई दर मई में 5.42 प्रतिशत होने और मांग में रिकवरी होने के कारण एफएमजीसी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आने वाला समय भी एफएमजीसी कंपनियों के लिए अच्छा माना जा रहा है। एफएमजीसी इंडेक्स भी 51,741 पर अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर चल रहा है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के अलावा एफएमजीसी सेक्टर की अन्य कंपनियां जैसे आईटीसी, एचयूएल और गोदरेज कंज्यूमर के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।