Move to Jagran APP

टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट का लक्ष्य एफएमसीजी कंपनी बनने की ओर: चेयरमैन

उन्होंने कहा कि कंपनी वितरण और मार्केटिंग चैनलों को मजबूत करेगी ताकि इसके उत्पाद देश भर में उपलब्ध हों। व्यापार का प्रसार यूएस यूके और कनाडा में भी होगा।

By NiteshEdited By: Updated: Mon, 06 Jul 2020 04:56 PM (IST)
टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट का लक्ष्य एफएमसीजी कंपनी बनने की ओर: चेयरमैन
नई दिल्ली, पीटीआइ। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL), जिसका गठन हाल ही में टाटा ग्लोबल बेवरेजेस और टाटा केमिकल्स के विलय से हुआ है। इसका लक्ष्य फिलहाल पूरी तरह से एफएमसीजी कंपनी बनने की ओर है, इसके अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसका विलय फरवरी से प्रभावी हुआ और एफएमसीजी विकास और अवसरों के लिए एक व्यापक प्रदर्शन की ओर ध्यान देगी।

चंद्रशेखरन ने कंपनी की वर्चुअल आम बैठक में शेयरधारकों को बताया कि TCPL का लक्ष्य पूर्ण रूप से एफएमसीजी फर्म में उभरना और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नए अवसरों को तलाशना है। उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी ने कारोबार को प्रभावित किया है, इस कोरोना वायरस से 2019-20 की अंतिम तिमाही और मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही पर असर पड़ा है।

चंद्रशेखर ने कहा कि आने वाले समय में महामारी जारी रह सकती है लेकिन, कंपनी चालू वित्त वर्ष और उससे आगे के लिए सकारात्मक सोच रखती है। उन्होंने कहा कि टीसीपीएल का ध्यान उपभोक्ता उत्पादों के एक विशाल पोर्टफोलियो पर है। और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों की मांग सामान्य से अधिक है, क्योंकि लोग इसे स्टॉक कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी वितरण और मार्केटिंग चैनलों को मजबूत करेगी ताकि इसके उत्पाद देश भर में उपलब्ध हों। व्यापार का प्रसार यूएस, यूके और कनाडा में भी होगा।