Tata Consumer Q2 Results: टाटा कन्ज्यूमर ने जारी किए दूसरी तिमाही के नतीजे, 11 प्रतिशत बढ़ा रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 6.55 प्रतिशत गिरकर 363.92 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 389.43 करोड़ था। हालांकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का वस्तुओं और करों से पहले समेकित लाभ 36.43 प्रतिशत बढ़कर 505.43 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 370.46 करोड़ रुपये था।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 01 Nov 2023 10:00 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की एफएमसीजी आर्म टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (TCPL) ने बताया कि सितंबर तिमाही में टीसीपीएल का प्रॉफिट कम हुआ है।
वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 6.55 प्रतिशत गिरकर 363.92 करोड़ रुपये रह गया। जो एक साल पहले की समान तिमाही में 389.43 करोड़ रुपये था।
हालांकि, असाधारण वस्तुओं और टैक्स से पहले कंपनी का समेकित लाभ (consolidated profit before exceptional items and tax) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 36.43 प्रतिशत बढ़कर 505.43 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की तिमाही में 370.46 करोड़ रुपये था।
परिचालन से बढ़ा राजस्व
सितंबर तिमाही के दौरान टीसीपीएल का परिचालन से राजस्व 3,363.05 करोड़ रुपये से 11.02 प्रतिशत बढ़कर 3,733.78 करोड़ रुपये हो गया।इसके अलावा टीसीपीएल का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 3,318.18 करोड़ रुपये हो गया है।