Tata Group की बड़ी तैयारी, Haldiram में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए चल रही बातचीत
Tata Group की एफएमसीजी कंपनी Tata Consumer की ओर से हल्दीराम में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत की जा रही है। समाचार एजेंसी राॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि हल्दीराम की ओर से कारोबार में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन मांगी है। हल्दीराम देश में स्नैक्स सेक्टर में जाना माना नाम है। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 06 Sep 2023 03:55 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर फूड चेन और स्नैक्स मेकर हल्दीराम में कम से कम 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हल्दीराम की ओर से 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन मांगी गई है। हालांकि, हल्दीराम द्वारा इस रिपोर्ट से लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया है।
रिलायंस रिटेल और पेप्सिको से मुकाबले की तैयारी
अगर ये डील सफलतापूर्वक हो जाती है तो टाटा कंज्यूमर का मुकाबला सीधे तौर पर Lays नाम से स्नैक्स बनाने वाली पॉपुलर कंपनी पेप्सिको और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल से होगा, जो कि इस सेक्टर में अपनी प्रोडक्ट रेंज का तेजी से विस्तार कर रही है।
यह भी पढ़ें- LIC Share Price: शेयर बाजार में गिरावट के बीच एलआईसी के स्टॉक में बंपर तेजी, 691 रुपये प्रति शेयर हुआ भाव
देश में जाना माना नाम हल्दीराम
हल्दीराम देश में स्नैक्स के मामले में जाना माना नाम है। अपनी हल्दीराम नाम से ही फूड चेन भी चलाती है। रिपोर्ट के अनुसार हल्दीराम अपना 10 प्रतिशत हिस्सा बेचने के लिए बेन कैपिटल से भी बातचीत कर रहा है।