TCS Q2 Results: टाटा ग्रुप की टीसीएस का मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा, डिविडेंड का भी एलान
टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 11909 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 11342 करोड़ रुपये था। इसका मतलब कि सालाना आधार पर टीसीएस का मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा है। कंपनी शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा भी देगी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़ा है। टीसीएस ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 11,909 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 11,342 करोड़ रुपये था।
सितंबर तिमाही में टीसीएस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 64,259 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ का नेतृत्व एनर्जी, रिसोर्सेज और यूटिलिटीज सेक्टर ने किया। टीसीएस ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का एलान भी किया है। टीसीएस के शेयर आज 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 4228.40 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
10 रुपये का डिविडेंड एलान
TCS ने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया। इसकी रिकॉर्ड 18 अक्टूबर तय की गई है। इसका मतलब है कि शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 तक अगर आपके डीमैट अकाउंट में टीसीएस के शेयर रहेंगे, तभी आपको डिविडेंड का लाभ मिलेगा। इससे पहले टीसीएस ने 19 जुलाई 2024 को 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।