Move to Jagran APP

Tata Groups की ये 3 कंपनियां देंगी इस हफ्ते डिविडेंड, जानिए निवेशकों को मिलेगा कितना लाभ

Tata group stocksअगर आपने भी टाटा ग्रुप्स के शेयर खरीदे हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर हैं। टाटा ग्रुप्स की तीन कंपनियां इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। आइए जानते हैं कि कौन-सी कंपनी निवेशकों को कितना लाभांश देगी?

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 12 Jun 2023 04:47 PM (IST)
Hero Image
Tata Groups की ये 3 कंपनियां देंगी इस हफ्ते डिविडेंड
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tata group stocks: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इस हफ्ते आपको कॉर्पोरेट गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने की जरूरत है। इस सप्ताह टाटा ग्रुप के तीन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड का ट्रेड करेंगे।

पिछले कुछ दिनों पहले टाटा की कई कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले का दिन होता है। रिकॉर्ड डेट वह डेट है जिसे शेयरधारक निर्धारित समय सीमा के लिए तय किया जाता है।

ये कंपनियां है- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाट इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन Tata Investment Corporation और टाटा केमिकल Tata Chemicals प्री-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

एक्स डिविडेंड तब होती है, जब कोई कंपनी के इक्विटी शेयरों की कीमत डिविडेंड पेमेंट के लिए तय हो जाती है। यह रिकॉर्ड डेट से एक या दो वर्किंग डेज पहले की होती है। इसमें उन सभी शेयरधारक को लाभांश मिलता है जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अंत में कंपनी की सूची में शामिल होती है।

आइए जानते हैं कि किस कंपनी के निवेशकों को कितना डिविडेंड मिलेगा...

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बोर्ड ने 48 रुपये का लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 15 जून, 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। इस दिन कंपनी के शेयर प्री-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। पिछले वित्त साल 23 में कंपनी ने निवेशकों को तीन अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।
  • टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन अपने शेयर होल्डर को 48 रुपये का प्रति शेयर के डिविडेंड का भुगतान करेगा। कंपनी 13 जून 2023 (मंगलवार) यानी कल रिकॉर्ड डेट के रूप निर्धारित किया है। कंपनी के शेयर ने आज एक्स-डिविडेंड पर कारोबार किया है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर आज 2,352.00 रुपये पर बंद हुआ।
  • टाटा केमिकल्स निवेशकों को 17.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 जून तय की गई है। यह 14 जून, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेगा।