Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tata Motors ने जारी किए Q1 के नतीजे, 3300 करोड़ रुपये का कमाया प्रॉफिट

टाटा मोटर्स ने आज अपनी जून तिमाही की आय के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने अपनी आय विज्ञप्ति में कहा कि टाटा मोटर्स ने पहली तिमाही में 3300 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है। कंपनी ने कहा कि उसके यूके स्थित जगुआर लैंड रोवर और वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय के प्रदर्शन में तेज सुधार के कारण अधिक मुनाफा हुआ। पढ़िए पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 25 Jul 2023 07:59 PM (IST)
Hero Image
Tata Motors Q1 consolidated net profit at Rs 3,300.65 cr

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: वित्त वर्ष 24 के पहले तिमाही में विभिन्न कंपनियों के नतीजे जारी करने के सिलसिले में आज टाटा मोटर्स ने भी अपने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

कंपनी ने नतीजे जारी करते हुए बताया कि टाटा मोटर्स को पहली तिमाही में 3,300.65 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट प्रॉफिट हुआ है।

इस वजह से आया प्रॉफिट में उछाल

कंपनी ने बताया कि उसकी ब्रिटिश शाखा जगुआर लैंड रोवर और वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय के प्रदर्शन में तेज सुधार के कारण प्रॉफिट बढ़ा है। जबकी कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,950.97 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट लॉस हुआ था।

टाटा मोटर्स का बढ़ा राजस्व

परिचालन से कंसोलिडेट रेवेन्यू 1,01,528.49 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 71,227.76 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था।

नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि उसका कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था।

कम हुआ PAT

फाइलिंग में मुताबिक कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट ऑफटर टैक्स (PAT) कम होकर 64.04 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 181.03 करोड़ रुपये था। परिचालन से स्टैंडअलोन राजस्व 14,793.12 करोड़ की तुलना में 15,733.05 करोड़ रुपये था।

टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा कि

FY24 की शुरुआत सही रही है और सभी ऑटोमोटिव वर्टिकल ने दमदार प्रदर्शन किया है। प्रत्येक व्यवसाय द्वारा अपनाई गई विशिष्ट रणनीति अब लगातार परिणाम दे रही है और उन्हें संरचनात्मक रूप से मजबूत बना रही है। हम शेष वर्ष में इस गति को बनाए रखने और अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति आश्वस्त हैं

57 प्रतिशत बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में JLR का राजस्व 6.9 बिलियन पाउंड था, जो 57 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) अधिक है, जबकि कर पूर्व लाभ 435 मिलियन पाउंड था।

कंपनी ने कहा कि टाटा कमर्शियल व्हीकल्स का राजस्व 4.4 फीसदी बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें घरेलू थोक बिक्री 82,400 यूनिट थी, जो साल-दर-साल 14.1 फीसदी कम थी, जबकि घरेलू खुदरा बिक्री 14.3 फीसदी कम होकर 77,600 यूनिट थी।