Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.6 फीसद की गिरावट, Q2 रिजल्ट के बाद टूटा निवेशकों का भरोसा
Tata Motors Share टाटा मोटर्स की दूसरी तिमाही के सेल रिजल्ट के बाद इसके शेयरों में गिरावट देखी गई। आज इसके शेयरों में 4.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी को शुद्ध घाटा हुआ है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 01:18 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tata Motors Share: गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.6 प्रतिशत की गिरावट आई। 30 सितंबर, 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी को 898 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज करने के एक दिन बाद बाजार में टाटा के शेयर कमजोरी पर खुले। नतीजे बुधवार को बाजार खुलने के बाद घोषित किए गए।
बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 4.68 फीसदी की गिरावट के साथ 412.75 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 4.69 फीसदी गिरकर 412.85 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स ने बुधवार को 30 सितंबर, 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में 898 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। भारत की स्वदेशी ऑटो कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की अवधि में 4,416 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में कुल आय बढ़कर 80,650 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 62,246 करोड़ रुपये थी।