टाटा स्टील छह हफ्ते के भीतर बंद कर सकती है ब्रिटेन का प्लांट
लगतार नुकसान झेल रही टाटा स्टील को अगर जल्द से जल्द कोई खरीददार नहीं मिलता है तो ये अपना प्लांट वहां पर बंद कर सकती है। फिलहाल, टाटा स्टील की बात जर्मनी के एक सबसे पड़े कारोबारी से चल रही है।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2016 10:16 PM (IST)
लंदन। लगतार नुकसान झेल रही टाटा स्टील को अगर जल्द से जल्द कोई खरीददार नहीं मिलता है तो ये अपना प्लांट वहां पर बंद कर सकती है। फिलहाल, टाटा स्टील की बात जर्मनी के एक सबसे पड़े कारोबारी से चल रही है।
फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, टाटा स्टील अगले छह हफ्ते के भीतर अपनी ब्रिटेन की यूनिट को बंद कर सकती है। वे जल्द से जल्द किसी खरीददार की तलाश कर रहे हैं। अगर कोई खरीदनेवाला नहीं मिलता है तो फिर अप्रैल महीने के अंत तक अगले बोर्ड की बैठक में इसे बंद करने का ऐलान कर देंगे। हालांकि, वे उम्मीद नहीं कर रहे हैं कि कोई ऐसा खरीददार इतनी जल्दी सामने आएगा। कंपनी अगले कुछ दिनों में एक बैंकर नियुक्त करने जा रही ताकि इसे बेचने को लेकर जो प्रक्रयाएं है उसे देख सके। द टेलीग्राफ के मुताबिक, टाटा जर्मनी के एक बड़े निर्माता से इस बारे में बातचीत चल रही है।ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की कोरस से छुटकारा पाएगी टाटा स्टील
गौरतलब है कि टाटा स्टील ब्रिटेन में अपना पूरा बिजनेस बेचने का फैसला किया है ताकि भारी-भरकम नुकसान से पार पाया जा सके। कंपनी यूरोप में 12 वर्षो से सफल होने का प्रयास करती रही लेकिन इस अरमान पर पानी फिर गया। टाटा स्टील की ओर से कहा गया कि पिछले एक साल के दौरान उसकी ब्रिटिश यूनिट का प्रदर्शन बहुत खराब हो गया है। स्टील की कीमतों में भारी गिरावट, ऊंची उत्पादन लागत और चीन की ओर से बढ़ती प्रतिस्पर्धा इसकी प्रमुख वजहें रहीं। इसके कारण हजारों कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ गई हैं।