Move to Jagran APP

Tata Technologies IPO में लगाया है पैसा और शेयर अलॉटमेंट का है इंतजार, तो यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Tata Technologies IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस आईपीओ को 69.43 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक अब शेयर अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। अगर आपने भी टाटा ग्रुप के आईपीओ में पैसा लगाया है तो हम आपको अलॉटमेंट चेक करने के आसान तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Mon, 27 Nov 2023 07:04 PM (IST)
Hero Image
Tata Technologies IPO 22 नवंबर को खुला और 24 नवंबर को बंद हुआ।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Tata Technologies की मार्केट में एंट्री हो चुकी है। पिछले हफ्ते खुले इस टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर अलॉटमेंट बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज में 30 नंवबर को होना है। टाटा ग्रुप की कंपनी ने आईपीओ के जरिए 3,042 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। 22 से 24 नवंबर को खुले इस आईपीओ का प्राइस बैंड रेंज 475 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

टाटा ग्रुप का यह आईपीओ 19 साल बाद आया जिसे निवेशकों का भरपूर सहयोग मिला। इस आईपीओ को 69.43 गुना सब्सक्राइब किया है। IPO को सब्सक्राइब करने वाले निवेशक अब शेयर अलॉटमेंट का इंतजार रहे हैं। यहां हम आपको अलॉटमेंट चेक करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

Tata Tech IPO: कैसे चेक करें अलॉटमेंट

स्टेप 1 - सबसे पहले आपको BSE की वेबसाइट ओपन करनी है।

स्टेप 2 - अब आपको 'इक्विटी' ऑप्शन को चुनना है। फिर ड्रॉपडाउन मैन्यू में इश्यू का नाम सलेक्ट करना है।

स्टेप 3 - अगले पेज पर आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4 - सभी डिटेल्स फिल करने के बाद आपको 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : टाटा टेक्नोलाजी के आइपीओ को मिले 69.43 गुना आवेदन, IPO के जरिये तीन हजार करोड़ से अधिक जुटाने की योजना

शेयर अलॉटमेंट इसी तरह से NSE पर भी चेक कर सकते हैं। वहीं आप रजिस्ट्रार वेबसाइट के जरिए भी शेयर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको रजिस्ट्रार वेबसाइट में अलॉटमेंट चेक करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

स्टेप 1 - Link Intime की वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2 - 'कंपनी चयन' पर क्लिक करें और फिर आईपीओ नाम चुनें।

स्टेप 3 - अब, अपना पैन, एप्लिकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी, या अकाउंट नंबर/आईएफएससी दर्ज करें।

स्टेप 4 - 'खोजें' पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Upcoming IPO: निवेश की कर रहे तैयारी, अगले हफ्ते इन 6 कंपनियों के खुलने जा रहे हैं IPO

निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

Tata Technologies का IPO 22 नवंबर को खुला और यह 24 नवंबर को बंद हो गया था। तीन दिन तक यह आईपीओ 69.4 गुना सब्सक्राइब हुआ और 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले थे। टाटा ग्रुप के इस आईपीओ में QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 203.41 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 62.11 गुना और रिटेल निवेशक की कैटगरी 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ।