Move to Jagran APP

चंद मिनटों में फुल हो गया Tata Technologies का आईपीओ, इन निवेशकों ने किया सबसे ज्यादा इन्वेस्ट

Tata Technologies IPO आज सुबह टाटा ग्रुप (Tata Group) की सहायक कंपनी Tata Technologies का आईपीओ निवेशकों के लिए खुला था। निवेशकों को कंपनी का आईपीओ खूब पसंद आया। आईपीओ खुलने के कुछ समय के बाद ही यह आईपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। आपको बता दें कि कंपनी का आईपीओ 24 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा। पढ़िए पूरी खबर...

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 22 Nov 2023 01:23 PM (IST)
Hero Image
चंद मिनटों में फुल हो गया Tata Technologies का आईपीओ
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विस देने वाली टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का आईपीओ आज यानी 22 नवंबर 2023 (बुधवार) को सदस्यता के लिए खुला था। आईपीओ के खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इस से साफ पता चलता है कि निवेशकों को कंपनी का आईपीओ काफी पसंद आ रहा है।

लगभग दो दशकों के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी का आईपीओ आया है। इससे पहले वर्ष 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का आईपीओ था।

कंपनी ने 3,042.5 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्रस्ताव पेश किया था। इसके लिए कंपनी को 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 8,73,22,890 शेयरों के लिए बोली प्राप्त हुई। एनएसई डेटा के अनुसार 11:21 बजे तक टाटा टेक के आईपीओ को 1.94 गुना सदस्यता मिली है।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: इस राज्य में किसानों को मिलेगी दोगुना रकम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- हर साल देंगे 12 हजार रुपये

इन निवेशकों का रहा अच्छा रिस्पांस

टाटा टेक आईपीओ को सभी वर्ग के निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। गैर-संस्थागत निवेशकों से 2.72 गुना अभिदान मिला, जबकि क्यूआईबी के कोटे को 1.98 गुना अभिदान मिला। वहीं, रिटेल निवेशकों के हिस्से को 1.63 गुना अभिदान मिला। 21 नवंबर को कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

टाटा टेक आईपीओ

टाटा टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर है। यह निवेशकों के लिए 24 नवंबर 2023 तक खुला है। यह आईपीओ पूरी तरह से यानी 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है। जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स और बोफा सिक्योरिटीज आईपीओ पर कंपनी को सलाह देने के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

आपको बता दें कि टाटा टेक आईपीओ में टाटा मोटर्स 4.63 करोड़ शेयर बेचेगी, जो 11.4 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करती है। वहीं, अल्फा टीसी होल्डिंग्स 97.17 लाख शेयर और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I 48.58 लाख शेयर बेचेगा।

यह भी पढ़ें- Train Ticket: टिकट कैंसिल करने में ना करें या गलतियां, इस स्थित में नहीं मिलेगा रिफंड, जानिए क्या है IRCTC का नियम