Move to Jagran APP

टाटा टेक्नोलाजी के आइपीओ को मिले 69.43 गुना आवेदन, IPO के जरिये तीन हजार करोड़ से अधिक जुटाने की योजना

यह आइपीओ बुधवार को पहले दिन मिनटों में ही सब्सक्राइब हो गया था। कंपनी की योजना आइपीओ के जरिये 3042.5 करोड़ रुपये जुटाने की है। आइपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। यह पूरा आइपीओ आफर फोर सेल (ओएफएस) पर आधारित है। इसका मतलब यह है कि आइपीओ में केवल प्रमोटरों की हिस्सेदारी बेची जा रही है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Fri, 24 Nov 2023 10:23 PM (IST)
Hero Image
टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलाजीज (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। करीब दो दशक बाद आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) ला रही टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलाजीज को अंतिम दिन शेयर खरीदने के लिए 69.43 गुना आवेदन मिले। एनएसई के डाटा के अनुसार, आइपीओ में 4,50,29,207 शेयर बिक्री के लिए पेश किए गए हैं।

इसके सापेक्ष 3,12,64,91,040 शेयर खरीदने के लिए आवेदन मिले हैं। डाटा के अनुसार, आइपीओ में योग्य संस्थागत निवेशकों वाले हिस्से में 203.41 गुना आवेदन मिले हैं, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों वाले हिस्से में 62.11 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। खुदरा निवेशकों वाला हिस्सा 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

आइपीओ बुधवार को पहले दिन मिनटों में ही हुआ सब्सक्राइब

यह आइपीओ बुधवार को पहले दिन मिनटों में ही सब्सक्राइब हो गया था। कंपनी की योजना आइपीओ के जरिये 3,042.5 करोड़ रुपये जुटाने की है। आइपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। यह पूरा आइपीओ आफर फोर सेल (ओएफएस) पर आधारित है। इसका मतलब यह है कि आइपीओ में केवल प्रमोटरों की हिस्सेदारी बेची जा रही है।

गंधार आयल रिफाइनरी का IPO अंतिम दिन 64,07 गुना हुआ सब्सक्राइब 

इसी तरह, गंधार आयल रिफाइनरी का आइपीओ अंतिम दिन 64,07 गुना सब्सक्राइब हुआ। आइपीओ में 2,12,43,940 के सापेक्ष 1,36,09,99,464 शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं। फ्लेयर राइ¨टग के आइपीओ को 46.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसके आइपीओ में बिक्री के लिए पेश किए गए 1,44,13,188 शेयरों के सापेक्ष 67,28,33,455 शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं।

फेडरल बैंक की सब्सिडियरी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (फेडफिना) के आइपीओ को 2.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इससे पहले, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) के आइपीओ को 38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।