Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Holi 2024: होली पर घर जाने का है प्लान लेकिन हो गई देरी, इन टिप्स से मिलेगा तत्काल में कंफर्म टिकट

होली (Holi 2024) पर घर जाने का प्लान था लेकिन टिकट बुक नहीं कर पाएं हैं तो मायूस होने की जरूरत नहीं है। तत्काल में टिकट बुक करने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो टिकट कंफर्म हो सकता है। हालांकि इसके लिए सफर करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी का ऑफिशियल ऐप (IRCTC Rail Connect App) इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 24 Mar 2024 08:45 AM (IST)
Hero Image
Tatkal Rail Ticket Booking: होली पर ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं ये तरीका

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। होली (Holi 2024) भारत भर में एक बड़ा त्योहार है। इस खास मौके पर दूर-दराज दूसरे शहरों-राज्यों में नौकरी करने वाले भी घर को लौटते हैं।

वैसे तो होली के लिए ट्रेन से सफर करने वाले यात्री पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन किसी वजह से बहुत देर हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए तो तत्काल में कंफर्म टिकट पाने चांस बढ़ जाते हैं।

आइए जल्दी से जान लेते हैं, तत्काल में कंफर्म टिकट पाने के लिए कौन-सी टिप्स फॉलो करनी चाहिए-

ट्रेन की डिटेल्स पहले ही कर लें तैयार

आपके राज्य-शहर में कौन-सी ट्रेन किस समय पर जा रही है, इसकी जानकारी गूगल से पहले से नोट डाउन कर लें।

ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपको ट्रेन की टिकट बुक करने के दौरान ट्रेन नंबर और रूट के लिए सर्च नहीं करना पड़ेगा।

अब IRCTC Rail Connect ऐप डाउनलोड कर फटाफट लॉग-इन कर लें। रूट की जानकारी पहले ही सेव कर लें।

मास्टर लिस्ट पहले ही कर लें तैयार

ट्रेन के नंबर और रूट की जानकारी की तरह ही यात्रा करने वाले यात्रियों की मास्टर लिस्ट तैयार कर लें। इस लिस्ट में यात्रा करने वाले यात्रियों के नाम, बर्थ और फूड प्रेफरेंस तैयार रखें।

इस लिस्ट को ऐप के My Profile सेक्शन में तैयार करें। ऐसा करते हैं तो बुकिंग के समय इन जानकारियों के लिए ज्यादा समय नहीं लगेगा। सेव की गई जानकारियों पर तुंरत आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः होली पर घर जाने के लिए इतना परेशान रहे यूपी-बिहार के लोग, न ट्रेन में जगह- देर रात तक बस अड्डों पर रही भीड़

पेमेंट के सही तरीका का करें इस्तेमाल

IRCTC Rail Connect ऐप पर ट्रेन की टिकट बुक करते हैं तो टिकट बुक करने के बाद पेमेंट के लिए अलग-अलग ऑप्शन मिलते हैं। बेहतर होगा आप ऐप वॉलेट में ही पैसे रखें।

ऐसा करते हैं तो इंटरनेट बैंकिंग की तरह लॉग-इन पासवर्ड में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऐप वॉलेट किसी भी दूसरे पेमेंट के तरीके से सबसे तेज होगा।