Holi 2024: होली पर घर जाने का है प्लान लेकिन हो गई देरी, इन टिप्स से मिलेगा तत्काल में कंफर्म टिकट
होली (Holi 2024) पर घर जाने का प्लान था लेकिन टिकट बुक नहीं कर पाएं हैं तो मायूस होने की जरूरत नहीं है। तत्काल में टिकट बुक करने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो टिकट कंफर्म हो सकता है। हालांकि इसके लिए सफर करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी का ऑफिशियल ऐप (IRCTC Rail Connect App) इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। होली (Holi 2024) भारत भर में एक बड़ा त्योहार है। इस खास मौके पर दूर-दराज दूसरे शहरों-राज्यों में नौकरी करने वाले भी घर को लौटते हैं।
वैसे तो होली के लिए ट्रेन से सफर करने वाले यात्री पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन किसी वजह से बहुत देर हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए तो तत्काल में कंफर्म टिकट पाने चांस बढ़ जाते हैं।
आइए जल्दी से जान लेते हैं, तत्काल में कंफर्म टिकट पाने के लिए कौन-सी टिप्स फॉलो करनी चाहिए-
ट्रेन की डिटेल्स पहले ही कर लें तैयार
आपके राज्य-शहर में कौन-सी ट्रेन किस समय पर जा रही है, इसकी जानकारी गूगल से पहले से नोट डाउन कर लें।
ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपको ट्रेन की टिकट बुक करने के दौरान ट्रेन नंबर और रूट के लिए सर्च नहीं करना पड़ेगा।
अब IRCTC Rail Connect ऐप डाउनलोड कर फटाफट लॉग-इन कर लें। रूट की जानकारी पहले ही सेव कर लें।