Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पैसा बनाने का अवसर लाया य​ह IPO, ​म​हज इतने टाइम में 15 गुना बोलियां मिलीं

IPO news Tatva Chintan Pharma के IPO से पैसा बनाने का अवसर है। विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के दूसरे दिन सोमवार को 15.05 गुना बोलियां मिली।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Tue, 20 Jul 2021 02:51 PM (IST)
Hero Image
निर्गम के लिये आवेदन मंगलवार शाम पांच बजे तक दिये जा सकते हैं। (PTI)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Tatva Chintan Pharma के IPO से पैसा बनाने का अवसर है। विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के दूसरे दिन सोमवार को 15.05 गुना बोलियां मिली। आईपीओ के अंतर्गत 4,90,84,165 शेयरों के लिये बोलियां आयीं जबकि बिक्री के लिये 32,61,882 शेयर रखे गये हैं। निर्गम के लिये आवेदन मंगलवार शाम पांच बजे तक दिये जा सकते हैं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी में 1.97 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 12.21 गुना और खुदरा निवेशकों के अंतर्गत 23.74 गुना बोलियां मिली। कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिये आईपीओ लायी है। इसमें 225 करोड़ रुपये के नये शेयर और 275 करोड़ रुपये के प्रवर्तकों के पास के शेयर बिक्री पेशकश के तहत बेचे जा रहे हैं।

कीमत दायरा 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर

IPO के लिये कीमत दायरा 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर है। इससे पहले, शुक्रवार को पहले दिन कंपनी के आईपीओ को कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया था। तत्व चिंतन फार्मा केम ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाये थे।

Devyani International आईपीओ

Pizza Hut और KFC की operator Devyani International आईपीओ पेश करेगी। उसे IPO के लिए बाजार नियामक SEBI की इजाजत मिल गई है। Devyani International पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी की देश में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है। कंपनी आईपीओ से 1,400 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Clean Science and Technology

GR Infraprojects और Clean Science and Technology के शेयर बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट का शेयर BSE पर अपने इश्यू प्राइस से 103.11 फीसदी प्रीमियम के साथ 1700 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि NSE पर यह 105 फीसदी प्रीमियम के साथ 1715.85 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 828-837 रुपये प्रति शेयर था।