Tax Clearance Certificate पर सरकार ने दिया स्पष्टीकरण, जरूरी है कर बकाया वालों के लिए मंजूरी
यूनियन बजट 2024 में वित्त मंत्री ने Tax Clearance Certificate के लिए प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश था। कई लोंगो को लग रहा था कि यह सर्टिफिकेट सभी टैक्सपेयर्स के लिए है। अब सरकार ने कर निकासी प्रमाणपत्र को लेकर स्पष्टीकरण दिया। सरकार ने साफ बताया कि इस सर्टिफिकेट की आवश्यकता केवल कुछ करदाताओं को ही है।
पीटीआई, नई दिल्ली। यूनियन बजट में टैक्स क्लियरेंस सर्टिफिकेट के लिए प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश जताया गया। सोशल मीडिया पर नाराजगी के बाद सरकार ने इस सर्टिफिकेट को लेकर स्पष्टीकरण दिया। सरकार ने बताया कि यह सर्टिफिकेट सभी टैक्सपेयर्स के लिए नहीं है।
केवल वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी या पर्याप्त कर बकाया वाले लोगों को ही Tax Clearance Certificate के लिए मंजूरी लेनी होगी।
सभी निवासी के लिए नहीं है Tax Clearance Certificate
वित्त मंत्रालय ने वित्त विधेयक 2024 में काले धन अधिनियम, 2015 के संदर्भ को अधिनियमों की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत किसी भी व्यक्ति को कर निकासी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए पहले अपने बकाया देनदारियों का भुगतान करना होगा।वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रस्तावित संशोधन में सभी निवासियों को कर निकासी प्रमाणपत्र प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है।आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 230 के अनुसार हर व्यक्ति को कर निकासी प्रमाणपत्र प्राप्त करना आवश्यक नहीं है। यह केवल कुछ व्यक्तियों के लिए जरूरी है।
यह भी पढ़ें- ITR Filling 2024: दोगुने से तिगुने टाइम में फाइल हो रहा है ITR, बार-बार सर्वर डाउन से परेशान टैक्सपेयर्स