TCS Q3 Results: बाजार बंद होने के बाद Tata Consultancy Services ने जारी किया तिमाही नतीजा, शेयरधारकों के लिए किया डिविडेंड का ऐलान
TCS Q3 Results आज Tata Group की सहायक कंपनी Tata Consultancy Services ने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने वित्तीय परफॉर्मेंस के साथ निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी शेयरधारकों को 2 लाभांश दे रही है। कंपनी ने बताया है कि इस तिमाही उनके इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 11 Jan 2024 04:32 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (Tata Consultancy Services) ने अक्टूबर से दिसंबर के तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी वित्तीय प्रदर्शन के साथ ही शेयर धारकों के लिए 2 लाभांश की भी घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही उनकी इनकम में तेजी देखने को मिली है।
टीसीएस का तिमाही नतीजा
- वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की इनकम 60,583 करोड़ रुपये रही।
- TCS का नेट प्रॉफिट 12,016 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।
- कंपनी का EBIT इस तिमाही 15,155 करोड़ रुपये रहा।
- कंपनी के मार्जिन में भी तेजी देखने को मिली है। कंपनी का मार्जिन 25 फीसदी रहा है।
- इस तिमाही कंपनी ने टोटल 8.1 अरब डॉलर के डील्स साइन की है। वहीं इस कारोबारी साल के दूसरे तिमाही में कंपनी ने 11.2 अरब डॉलर के डील साइन की थी।
टीसीएस ने किया डिविडेंड का ऐलान
टीसीएस ने तिमाही नतीजों के ऐलान के साथ लाभांश का भी ऐलान किया है। कंपनी 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। इसी के साथ 18 रुपये प्रति शेयर के भाव से स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने अपने तिमाही रिपोर्ट में बताया है कि इस तिमाही एडजस्टेड प्रॉफिट 12,016 करोड़ रुपये हुआ है।
कंपनी ने एक बयान में कहा उन्होंने एनर्जी, रिसोर्स और उपयोगिताओं, विनिर्माण और लाइफ साइंस और हेल्थकेयर सर्विस में भी ग्रोथ हासिल की है। आज टीसीएस के शेयर 13.65 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 3,726.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुई है।