Tata Sons ब्लॉक डील के तहत बेच सकता है हिस्सेदारी, इस खबर ने TCS के शेयर पर डाला असर, आज इतने रुपये गिरा स्टॉक
TCS Share Price आज टाटा की सहायक कंपनी टीसीएस (TCS) के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीते दिन कंपनी ने बताया कि प्रमोटर कंपनी टाटा संस (Tata Sons) आईटी सर्विस की लगभग 2.3 करोड़ शेयर बेचेगी। कंपनी यह हिस्सेदारी ब्लॉक डील के माध्यम से बेचेगी। इसके बाद आज टीसीएस के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। TCS Share Update: टाटा की सहायक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के स्टॉक में आज गिरावट देखने को मिला है। बीते दिन कंपीन ने ऐलान किया था कि उनकी प्रमोटर कंपनी टाटा संस (Tata Sons) आईटी सर्विस की लगभग 2.3 करोड़ शेयर या 0.65 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के माध्यम से बेचेगी।
इस ऐलान का असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है। एनएसई पर टीसीएस के शेयर 3.30 फीसदी गिरकर 4,015.65 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। बीएसई पर, स्टॉक 3.15 प्रतिशत गिरकर 4,014 रुपये प्रति पीस पर आ गया।खबर लिखते वक्त टीसीएस के शेयर (TCS Share Price) 4,019.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार टीसीएस के शेयर मूल्य में गिरावट मुख्य रूप से टाटा संस की हिस्सेदारी बिक्री के कारण है। टीसीएस के शेयर में आई गिरावट के बाद बीएसई पर कंपनी का एम-कैप (TCS M-Cap) 45,497.45 करोड़ रुपये घटकर 14,54,109.37 करोड़ रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें- Flexi Loan, ओवरड्राफ्ट और पर्सनल लोन में क्या अंतर है? कौन-सा ऑप्शन है आपके लिए बेस्ट