Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

TCS Share Price: टीसीएस के 2.34 करोड़ शेयर बेचेगी टाटा संस

एक टर्मशीट के अनुसार इस शेयर बिक्री से टाटा संस को 9362 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह टीसीएस की 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। शेयर बाजारों के डाटा के अनुसार 31 दिसंबर 2023 को टीसीएस में टाटा संस की 72.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह शेयर बिक्री 4001 रुपये प्रति इकाई की दर पर होगी। यह सोमवार के मूल्य 4152.5 रुपये से 3.7 प्रतिशत कम है।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 18 Mar 2024 08:47 PM (IST)
Hero Image
टीसीएस के 2.34 करोड़ शेयर बेचेगी टाटा संस

रॉयटर्स, मुंबई। टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के 2.34 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। एक टर्मशीट के अनुसार, इस शेयर बिक्री से टाटा संस को 9,362 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह टीसीएस की 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। शेयर बाजारों के डाटा के अनुसार, 31 दिसंबर 2023 को टीसीएस में टाटा संस की 72.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

यह शेयर बिक्री 4,001 रुपये प्रति इकाई की दर पर होगी। यह सोमवार के मूल्य 4,152.5 रुपये से 3.7 प्रतिशत कम है। हालांकि, इस रिपोर्ट पर टाटा संस और टीसीएस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस रिपोर्ट के बाद सोमवार को टीसीएस के शेयर 1.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

इस समय टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपये के करीब है और यह पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी है।

टीसीएस शेयर प्राइस

सोमवार यानी 18 मार्च को टीसीएस के शेयर की कीमत 4,219.25 रुपये थी लेकिन बाजार बंद होते-होते ये घटकर 4144.25 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। देश की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी टीसीएस के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 14.92 प्रतिशत का मुनाफा दिया है।

ये भी पढ़ें- Vladimir Putin : आलीशान महल से लेकर विमान और लग्जरी याच तक, कितनी दौलत है पुतिन के पास?