Move to Jagran APP

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहा है इस टेक्नोलॉजी कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर

Upcoming IPO Techknowgreen Solutions पर्यावरण आईटी सॉल्यूशन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आदि के जरिए उपलब्ध कराती है। इस आईपीओ में फ्रैश इश्यू के तहत 19.44 लाख शेयर बिक्री किए जाएंगे। इसकी वैल्यू करीब 16.72 करोड़ रुपये होती है। यह एक एसएमई आईपीओ है और इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का फिक्स किया गया है। यह आईपीओ 18 सितंबर को खुलेगा। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Sun, 17 Sep 2023 01:24 PM (IST)Updated: Sun, 17 Sep 2023 01:24 PM (IST)
आईपीओ में शेयर प्राइस 86 रुपये तय किया गया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टेक्नोलॉजी कंपनी टेकनोग्री सॉल्यूशन लिमिटेड (Techknowgreen Solutions Limited) का आईपीओ सोमवार (18 सितंबर, 2023) से खुलने जा रहा है। ये एक एसएमई आईपीओ होगा। इसके जरिए कंपनी का उद्देश्य 16.72 करोड़ रुपये जुटाना है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर की है।

टेकनोग्रीन सॉल्यूशन लिमिटेड (Techknowgreen Solutions Limited)  के आईपीओ में फ्रैश इश्यू के तहत 19.44 लाख शेयर बिक्री किए जाएंगे। इसकी वैल्यू करीब 16.72 करोड़ रुपये होती है। इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का फिक्स किया गया है। एक रिटेल निवेशक को इस आईपीओ में कम से कम 1,37,600 रुपये की बोली लगानी होगी। एचएनआई निवेशकों को एक बार में कम से कम 3200 शेयर यानी दो लॉट्स खरीदने होंगे।

ये भी पढ़ें- UPI Now PayLater से नहीं रहेगी महीने के आखिर में पैसे खत्म होने की चिंता, शून्य बैलेंस पर भी होगा लेनदेन

कब लिस्ट होगा ये आईपीओ?

एसएमई आईपीओ 21 सितंबर को बंद होगा और यह बीएसई एमएमई प्लेटफॉर्म पर होगा। इसके लिस्टिंग की संभावित तारीख 29 सितंबर है।

इस आईपीओ से मिलने वाले सारे पैसे का इस्तेमाल कंपनी की ओर से रिसर्च और डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर, बैंक लोन के भुगतान और जनरल कॉरपोरेट के लिए किया जाएगा

ये भी पढ़ें-  Ganesh Chaturthi पर 18 या 19 सितंबर कब बंद रहेंगे बैंक? जानिए क्या है Banks की छुट्टी का शेड्यूल

कंपनी का कारोबार

टेकनोग्रीन सॉल्यूशन लिमिटेड की स्थापना 2001 में हुई थी। यह से पर्यावरण से जुड़ी कंसल्टेंसी सेवाएं उपलब्ध कराती है। टेकनोग्रीन सॉल्यूशन लिमिटेड देश की पहली ऐसी कंपनियों में से एक है जो कि पर्यावरण आईटी सॉल्यूशन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आदि के जरिए उपलब्ध कराती है।

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.