Tesla टेस्ला की सेल्फ ड्राइविंग कारों में सुरक्षा को लेकर ग्राहकों की ओर से की जा रही शिकायतों का एक डाटा लीक हुआ है। ये डाटा अमेरिका यूरोप और एशिया में मौजूद टेस्ला ग्राहकों का है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 27 May 2023 10:08 AM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला सेल्फ ड्राइविंग कार को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है। टेस्ला पर जर्मनी की मीडिया में 100 जीबी का एक डेटा लीक हुआ है, ये कंपनी की फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) कार को लेकर ग्राहकों की हजारों शिकायतों से जुड़ा हुआ है।
ये डाटा ऐसे समय पर लीक हुआ है जब हाल में टेस्ला के सीईओ
एलन मस्क ने ये दावा किया था कि उनकी कंपनी इस साल के अंत तक पूरी तरह से सेल्फ ड्राइविंग कार को लॉन्च कर देगी।
टेस्ला की कारों में लोगों को क्या समस्याएं आ रही हैं?
लीक हुए डाटा में अमेरिका, यूरोप और एशिया के ग्राहकों की ओर से 2015 से लेकर मार्च 2022 तक टेस्ला की सेल्फ ड्राइविंग कार में आ रही समस्याओं को लेकर शिकायतें हैं। इसमें से 2400 शिकायतें एक्सीलरेशन, 1500 शिकायतें ब्रेकिंग को लेकर और 139 शिकायतें बिना की जरूरत के इमरजेंसी ब्रेक को लेकर हैं। इसके 383 रिपोर्ट्स एक्सीटेंड होने के गलत सिग्नल देने को लेकर हैं। कई शिकायतें हैं कि कार अचानक दीवार से या सामने आती कार से भीड़ गई।
टेस्ला ने डेटा को लेकर क्या कहा?
जैसे ही लीक हुए डेटा की जानकारी
टेस्ला को दी गई। कंपनी की ओर से मांग की कि डेटा को डिलीट कर दिया जाए, क्योंकि ये चोरी हो गया है।
क्या है टेस्ला का FSD?
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला काफी आधुनिक कारें बनाती है। कंपनी की कारों में फुल सेल्फ ड्राइविंग फीचर (FSD) दिया जाता है, जिसकी मदद से बिना इंसानी मदद के गाड़ी खुद चलने में सक्षम है।2022 में नवंबर में यूएस सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन (SEC)द्वार जांच के बाद कंपनी के FSD सॉफ्टवेयर को लेकर उठाई गई आपत्तियों के बाद इसका बीटा वर्जन ग्राहकों को फ्री में पेश किया गया था।
SEC की जांच यह निर्धारित करने के लिए शुरू की गई थी कि टेस्ला अपने FSD को सफल बनाने के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहा है या नहीं।