S&P 500 में Tesla स्टॉक का रहा खराब प्रदर्शन, शेयर में और आ सकती है गिरावट
एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर 2024 की शुरुआत से ही फोकस में रहे हैं। कंपनी के शेयर में अभी तक 32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट का असर एलन मस्क की संपत्ति पर भी देखने को मिल रहा है। कई विश्लेषकों का कहना है कि टेस्ला के शेयर में और गिरावट आ सकती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) वर्तमान में सवालों के घेरों में घिरी है। इस साल कंपनी के शेयर (Tesla Share) में लगातार गिरावट देखने को मिली है।
बता दें कि एलन मस्क की टेस्ला भविष्य में ऑटोमेकिंग का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में कंपनी के शेयर का खराब प्रदर्शन की वजह से टेस्ला पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।टेस्ला के शेयरों को मैग्निफ़िसेंट सेवन बेहेमोथ टेक शेयरों के हिस्से के रूप में भी घोषित किया गया था। वहीं 2024 में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। S&P 500 में कंपनी के शेयर का प्रदर्शन काफी खराब रहा।
टेस्ला के शेयर में लगभग 32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। कहा जा रहा है कि कंपनी के स्टॉक में और गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें- PF Withdrawal Limit: इलाज, शादी या घर बनवाने के लिए निकाल रहे हैं पीएफ से पैसा, जानिए कितनी है लिमिट