भारत में बनेगी Tesla? कंपनी ने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए सरकार से शुरू की बातचीत
Tesla in India Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी की ओर से भारत सरकार के साथ एक बार फिर से बाजार में एंट्री को लेकर बातचीत शुरू की है। कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चरिंग के साथ ईवी बैटरी प्लांट लगाना चाहती है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 21 May 2023 11:31 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत में अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री के हवाले से एक समाचार एजेंसी की ओर से जानकारी दी गई है। ये खबर ऐसे समय पर आई है, जब भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हाल ही टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से केंद्र सरकार से बातचीत की है, इसमें कंपनी के भारतीय बाजार में एंट्री करने को लेकर बातचीत की गई थी।
किन मुद्दों पर हुई बातचीत?
एलन मस्क (Elon Musk) ने नेतृ्त्व वाली कंपनी की ओर से भारतीय अधिकारियों से कई मद्दों को लेकर बातचीत की गई है, जिसमें कार बैटरी मैन्यूफैक्चरिंग और कार मैन्यूफैक्चरिंग जैसे मुद्दे शामिल हैं।
बातचीत के बाद केंद्र सरकार में राज्य मंत्री राजीव चेंद्रशेखर की ओर से बताया गया कि वे भारत को प्रोडक्शन और इनोवेशन के बेस के रूप में काफी गंभीरता से देख रहे हैं।
हमने उन्हें इशारा कर दिया है कि भारत सरकार उनके साथ मिलकर काम करने को तैयार है और उनकी कोशिश भारत में कंपनी के निवेश को सफल बनाने को लेकर है।