2,000 रुपये के नोटों को बदलने की समयसीमा खत्म, अब सिर्फ RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों में ही बदले जा सकेंगे नोट
2000 रुपये के नोट बदलने की समय सीमा 7 अक्टूबर को समाप्त हो गई। अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट बचे हैं तो चिंता न करें। आप देशभर के 19 आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालयों में इन नोटों को बदल सकते हैं। जानिए कब से कर पाएंगे बदली और अधिकतम कितने राशि तक कर पाएंगे एक्सचेंज। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Jagran NewsEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 07 Oct 2023 09:07 PM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली: 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की समयसीमा सात अक्टूबर खत्म हो गई है। यदि आपके पास अभी भी दो हजार रुपये के नोट बचे हुए हैं तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। आप आरबीआई के देशभर में स्थित 19 क्षेत्रीय कार्यालयों से इन नोटों को बदल सकते हैं।
क्षेत्रीय कार्यालयों में कब से शुरू होगी यह सेवा
आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में यह सेवा नौ अक्टूबर यानी सोमवार से शुरू होगी। आरबीआई ने 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। इन बातों का रखें ध्यान- अब 2,000 रुपये के नोट न तो किसी बैंक शाखा में जमा होंगे और न ही इन्हें बदला जा सकेगा।
अधिकतम कितने हजार तक कर पाएंगे बदली
आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये मूल्य के नोट बदले जा सकेंगे।- लोग क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिये अपने बैंक खातों में भी दो हजार रुपये के नोट जमा कर सकेंगे। आरबीआई के जरिये दो हजार रुपये के नोटों को बैंक खाते में जमा करने की कोई सीमा नहीं है।