Move to Jagran APP

BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 270.73 लाख करोड़ हुआ

शेयर बाजारों में जोरदार उछाल के बीच बुधवार को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 27073296.03 करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 452.74 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60737.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच

By NiteshEdited By: Updated: Thu, 14 Oct 2021 07:28 AM (IST)
Hero Image
The market cap of BSE listed companies is 270 73 lakh crores
नई दिल्ली, पीटीआइ। शेयर बाजारों में जोरदार उछाल के बीच बुधवार को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,70,73,296.03 करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 452.74 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,737.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 552.32 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 60,836.63 अंक तक गया। पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,547.32 अंक चढ़ा है। इन पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,52,748.98 रुपये बढ़ा है।

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र बुधवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। निवेशकों की वाहन, बिजली और ढांचागत क्षेत्र से जुड़े शेयरों में लिवाली जारी रहने से बाजार में तेजी बनी हुई है।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय कारोबार के दौरान 60,836.63 अंक तक चला गया था। अंत में यह 452.74 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 60,737.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 169.80 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,161.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 18,197.80 अंक तक चला गया था।

सेंसेक्स के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसके अलावा आईटीसी, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, टाइटन और टाटा स्टील में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ मारुति, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और एसबीआई में गिरावट रही।

खंडवार सूचकांकों में बीएसई वाहन, जनकेंद्रित सेवाओं, औद्योगिक और बिजली सूचकांकों में 3.46 प्रतिशत तक की तेजी रही। वहीं रियल्टी सूचकांक नुकसान में रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत टूटकर 82.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 75.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।