सॉवरिन गोल्ड बान्ड में फिर निवेश का मौका
वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव शक्तिकांत दास ने सोमवार को सरकार की गोल्ड योजनाओं की समीक्षा की।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अगर आपने अब तक सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड में निवेश नहीं किया है तो कोई बात नहीं। सरकार जल्द ही एक बार फिर सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड जारी करने जा रही है। इसके साथ ही सरकार इस महीने के अंत तक सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड को विनिमय योग्य बनाने जा रही है।
वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव शक्तिकांत दास ने सोमवार को सरकार की गोल्ड योजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एच आर खान और सार्वजनिक तथा निजी बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।
वित्त मंत्रालय के अनुसार गोल्ड मॉनिटाइजेशन स्कीम के तहत अब तक 2891 किलोग्राम सोना जमा हो चुका है। बैठक में तय किया गया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के साथ मिलकर इन योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए मीडिया अभियान चलाएगा जिसके सरकार मदद देगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच नवंबर 2015 को सरकार की सोने संबंधी योजनाएं लांच की थीं।
पढ़ेंः सरकार अपने कब्जे में ले मैसूर का रत्न जड़ित ‘स्वर्ण सिंहासन’