कीमत 5 करोड़ से ज्यादा, ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी विंटेज कारें
आजकल ऑटो वर्ल्ड में इस बात की होड़ है कि कौन कितनी नई कारें बाजार में पेश करेगा। उन कारों में कितनी सुविधाएं होंगी। लोग भी आकर्षक लुक, दमदार इंजन क्षमता और बेहतरीन स्पीड के कारण इन कारों के लिए लोग अपनी जेबें ढ़ीली करने में जरा सा भी गुरेज नहीं करते हैं। ऐसे में उन कारों का क्या हाल होग
By Edited By: Updated: Wed, 22 Jan 2014 11:09 AM (IST)
नई दिल्ली। आजकल ऑटो वर्ल्ड में इस बात की होड़ है कि कौन कितनी नई कारें बाजार में पेश करेगा। उन कारों में कितनी सुविधाएं होंगी। लोग भी आकर्षक लुक, दमदार इंजन क्षमता और बेहतरीन स्पीड के कारण इन कारों के लिए लोग अपनी जेबें ढ़ीली करने में जरा सा भी गुरेज नहीं करते हैं। ऐसे में उन कारों का क्या हाल होगा जो पुरानी हो चुकी हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि पुरानी कारों की कीमत क्या हो सकती है?
इन कारों को तस्वीरों में देखने के लिए यहां क्लिक करें इन पुरानी कारों का हाल भी पुरानी शराब की तरह है। जितनी पुरानी होती हैं उतनी इसकी कीमत भी बढ़ती है। ये पुरानी और विंटेज कारें अपने ब्रांड और अपनी उम्र के अनुसार ही महंगी होती जाती है, कुछ लोग तो इन कारों की कीमत लगाने के बजाय बेशकीमती कह कर भी नवांजते हैं। वैसे भी येविंटेज कारें सिर्फ एक मशीनरी नहीं हैं बल्कि अपने आप में एक इतिहास और एक दौर है। यहां हम आपको दुनिया की कुछ शानदार और बेशकिमनी विटेंज कारों से रु-ब-रु कराते हैं। ये कार है या फुटबॉल? आप इसे देखें और करें फैसला
1930 बेंटले स्पीड सिक्स साल 1930 की बनी हुई बेंटले स्पीड सिक्स है। इस कार की कीमत लगभग 5.1 लाख डॉलर यानी की 2,74,76,227 रुपये है।
1937 बुगाटी टाईप 57 एस बुगाटी टाईप 57 एस मॉडल। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत 4.4 मिलियन डॉलर है यानी की 2,37,04,980 रुपये। फेरारी बर्लिनेटा कम्टीजियन यह इटली की प्रमुख स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी फेरारी की शानदार स्पोर्ट कार फेरारी बर्लिनेटा कम्पटीजियन है। इस कार का निर्माण सन 1953 में किया गया था। इस कार की कीमत लगभग 5.8 मिलियन, यानी की 3,12,47,474 रुपये है। जी हां, आपकी कार को पार्क करेगा यह मोबाइल फोन फेरारी 250 जीटी कैलिफोर्निया स्पाईडर यह फेरारी 250 जीटी कैलिफोर्निया स्पाईडर है, इस कार का निर्माण सन 1961 में किया गया था। इस कार की कीमत 10.8 मिलियन डॉलर है। यानी की 5,81,84,952 रुपये। 1954 मर्सिडीज डब्ल्यू 196 इस कार को 1954 में फ्रेंच ग्रेंड प्रिक में पेश किया गया था। इस कार ने लगातार दो साल तक फॉर्मूला वन रेस जीती। इसकी कीमत 24 मिलियन डॉलर है। दुनिया की सबसे महंगी कार, क्या इसे कोई नहीं खरीद सकता? 1962 फरारी 330 टीआरआई साल 1950 के दौरान रेसिंग प्रतियोगिता में फरारी का बोलबाला था। उस वक्त स्पोट्स कारों में फरारी ने चार सिकेंडल वाला इंजन पेश किया। इसकी कीमत करीब 6.5 मिलियन डॉलर है। 1932 अल्फा रोमियो टिपो बी गैर आधिकारिक रूप से इसे पी3 या मोनोपोस्टो के नाम जाता है। अल्फा रोमियो टिपो बी को 1932 जीपी फॉर्मूला 1 पेश किया गया। यह पहली सिंगल सीटर कार भी रही। इसकी कीमत करीब 5.6 मिलियन डॉलर है। ये हैं 2014 में आने वाली सस्ती कारें! जानें क्या होगी इनकी कीमत 1964 शेल्बे कोबरा डेटोन कॉपल साल 1963 में अमेरिकी रोड रेसिंग चैम्पियनशिप में फरारी का वर्चस्व था। लेकिन इसे कोबरा शेल्बे ने पीछे छोड़ दिया। इस कार में फोर्ड वी8 289 सीआई इंजन लगा था। इस कार कीमत लगभग 4.4 मिलियन डॉलर है। 1937 अल्फा रोमियो 8सी 2900 साल 1920 में इंजो फरारी और विटोरियो जनो ने मिलकर रेस कार्स को बनाना शुरू किया ताकि चैम्पियनशिप जीती जा सके। इसी दौरान उन्होंने ड्यूल सुपरचार्ज्ड 2.9 लीटर 8 सिलेंडर इंजन पेश किया। इस कार कीमत लगभग 4.07 मिलियन डॉलर है। 1937 मर्सिडीज बेंज 540 के स्पेशन रोडस्टर जर्मनी की कंपनियां हमेशा से ही ऑटो वर्ल्ड में आगे रही हैं। ऐसे में मर्सिडीज बेंज का भी कोई मुकाबला नहीं है। बेंज ने 1937 में बर्लिन मोटर शो के दौरान हॉलीवुड अभिनेता जेक वार्नर से प्रभावित होकर यह कार पेश की। इसकी कीमत करीब 3.63 मिलियन डॉलर है।