बेहद आसान है अमीर बनना, बस करना होगा इन पांच फॉर्मूलों पर अमल
अमीर बनने से पहले यह जानना जरूरी है कि वे कौन-सी चीजें हैं जो आपको अमीर बनने से रोकती हैं। अमीरी की राह की सबसे बड़ी अड़चन है महंगाई। सब्जियों बच्चों की फीस से लेकर इलाज तक का हर खर्च लगातार महंगा होता है और अगर आपकी कमाई इस हिसाब से नहीं बढ़ेगी तो आप जाहिर तौर पर गरीब रह जाएंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सुखी और समृद्ध जीवन का एक अहम फॉर्मूला अमीर बनना है। लेकिन, क्या अमीर बनने का भी कोई फॉर्मूला है? इसका जवाब है, हां। आपको बस कुछ आसान से उपायों का अमल करना होगा, थोड़ा अनुशासन दिखाना होगा और आप बड़ी आसानी से अमीर बन जाएंगे।
अमीरी का दुश्मन कौन?
अमीर बनने से पहले यह जानना जरूरी है कि वे कौन-सी चीजें हैं, जो आपको अमीर बनने से रोकती हैं। अमीरी की राह की सबसे बड़ी अड़चन है, महंगाई। सब्जियों, बच्चों की फीस से लेकर इलाज तक का हर खर्च लगातार महंगा होता है और अगर आपकी कमाई इस हिसाब से नहीं बढ़ेगी, तो आप जाहिर तौर पर गरीब रह जाएंगे।
1. इस तरह से करें निवेश
निवेश करते समय आपको जज्बाती होने से बचना चाहिए। मिसाल के लिए, 2022 तक भारत में क्रिप्टोकरेंसी का खुमार चरम पर था। खासकर, नौजवान तो इसके दीवाने थे। उन्होंने इसमें लाखों रुपये का निवेश किया, लेकिन साल के आखिर तक वे भारी नुकसान में थे।इससे सबक मिलता है कि आपको उन्हीं चीजों में निवेश करना चाहिए, जिन्हें सरकार से मंजूरी मिली हो। अगर आपको किसी सेक्टर की बारीकियां नहीं पता, तो उनमें निवेश करने से बचना चाहिए। निवेश अपने वित्तीय लक्ष्य और जोखिम सहने की क्षमता के हिसाब से भी करें।
2. निवेश पर बनाए रखें भरोसा
कोरोना काल में शेयर मार्केट भारी गिरावट आई थी। निफ्टी 8 हजार के नीचे चला गया था। लेकिन, मार्केट ने वहां से तगड़ा बाउंस किया। इस वक्त सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों तकरीबन अपने ऑल टाइम हाई पर हैं। इक्विटी मार्केट में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला पुराना है।इससे सबक मिलता है कि आपको शेयर मार्केट में गिरावट पर घबराना नहीं चाहिए। शेयर मार्केट किसी भी वजह से गिरे, उसमें फिर से तेजी आती है। आपको अपना निवेश बनाए रखना चाहिए, तभी आप मोटा रिटर्न कमाकर अमीर बन सकते हैं।