Move to Jagran APP

ये बैंक दे रहे हैं FD पर ज्यादा ब्याज, SBI से लेकर ICICI Bank का नाम है लिस्ट में शामिल

एफडी को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है। एफडी पर ब्याज की दर समयावधि और निवेश की रकम पर आधारित होती है। बावजूद इसके अलग-अलग बैंक अलग-अलग दर पर ब्याज ऑफर करते हैं। इस आर्टिकल में कुल चार बैंकों के एफडी इंटरेस्ट रेट की जानकारी है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 18 Feb 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
FD के लिए चेक करें अलग-अलग बैंक की एफडी पर ब्याज दर
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एफडी को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है।

एफडी पर ब्याज की दर समयावधि और निवेश की रकम पर आधारित होती है। बावजूद इसके अलग-अलग बैंक अलग-अलग दर पर ब्याज ऑफर करते हैं।

इस आर्टिकल में कुल चार बैंकों में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज की तुलना कर सकते हैं-

कोटक महिंद्रा बैंक

  • 365- 389 दिन के लिए एफडी पर ब्याज की दर 7.10% और सीनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर ब्याज की दर 7.82% है।
  • 5-10 वर्ष की एफडी पर कोटक महिंद्रा बैंक 6.20% की दर से एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहा है। सिनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर यह दर 6.70% है।

भारतीय स्टेट बैंक

  • 1 वर्ष से ज्यादा और 2 वर्ष से कम की एफडी पर ब्याज की दर 7.10% और सीनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर ब्याज की दर 7.60% है।
  • 5-10 वर्ष की एफडी पर एसबीआई 6.50% की दर से एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहा है। सिनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर यह दर 7.50% है।

आईसीआईसीआई बैंक

  • 1 वर्ष की एफडी पर ब्याज की दर 6.70% और सीनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर ब्याज की दर 7.20% है।
  • 5 वर्ष से ज्यादा और 10 वर्ष तक की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक 6.90% की दर से एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहा है। सिनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर यह दर 7.50% है।
ये भी पढ़ेंः अनक्लेम्ड FD का पूरा पैसा अकाउंट में आएगा वापस, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

एचडीएफसी बैंक

  • 1 वर्ष से ज्यादा और 15 महीनों से कम की एफडी पर ब्याज की दर 6.60% और सीनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर ब्याज की दर 7.10% है।
  • 5 वर्ष से ज्यादा और 10 वर्ष तक की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक 7.00% की दर से एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहा है। सिनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर यह दर 7.75% है।
बैंक समयावधि जनरल सिटिजन सीनियर सिटीजन
एचडीएफसी बैंक
1 वर्ष से ज्यादा और 15 महीनों से कम 6.60% 7.10%
आईसीआईसीआई बैंक
1 वर्ष 6.70% 7.20%
भारतीय स्टेट बैंक
1 वर्ष से ज्यादा और 2 वर्ष से कम 7.10% 7.60%
कोटक महिंद्रा बैंक
365- 389 दिन 7.10% 7.82%