Credit Card Statement चेक करना क्यों है जरूरी, इस खबर से आप समझ जाएंगे
यूजर को क्रेडिट कार्ड के बिल के साथ आने वाले शुल्कों को जांचना चाहिए। क्रेडिट कार्ड डिटेल पर नजर रखने से यूजर्स को मदद मिलती है। कई बार बैंक स्वीकृत सीमा से अधिक खर्च करने पर शुल्क लेते हैं और साथ ही अवैतनिक राशियों पर ब्याज भी लेते हैं।
By NiteshEdited By: Updated: Wed, 13 Oct 2021 04:43 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट देखना बहुत जरूरी है। स्टेटमेंट से इस बात का पता चलता है कि ग्राहकों ने बिलिंग टाइम के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे किया है। एक्सपर्ट कहते हैं क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट यूजर्स को क्रेडिट स्कोर को बनाए रखने में भी मदद करते हैं। अस्पष्ट और संदिग्ध लेनदेन को देखने के लिए व्यक्ति को हमेशा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को ध्यान से पढ़ना चाहिए। क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपको कुछ जरूरी बातों को चेक करना चाहिए।
यूजर को क्रेडिट कार्ड के बिल के साथ आने वाले शुल्कों को जांचना चाहिए। क्रेडिट कार्ड डिटेल पर नजर रखने से यूजर्स को मदद मिलती है। कई बार बैंक स्वीकृत सीमा से अधिक खर्च करने पर शुल्क लेते हैं और साथ ही अवैतनिक राशियों पर ब्याज भी लेते हैं।
Credit Limit
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट से क्रेडिट लिमिट उपलब्धता और कुल बकाया का पता चलता है। कुल राशि में सभी ईएमआई शामिल होते हैं जो उन्हें दिए गए बिलिंग चक्र में लगाए गए शुल्क के साथ भुगतान करना होगा। इससे यूजर्स को किसी भी अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए प्रति माह कुल बकाया राशि का भुगतान करने का सुझाव मिलता है।Reward Balanceउपभोक्ता को आमतौर पर जमा होने वाले रिवार्ड पॉइंट्स खत्म होने से पहले उसका इस्तेमाल कर लेना चाहिए। क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध नए प्रस्तावों को भी संक्षेप में जानकारी देता है जो अन्य डिटेल चूक गए हों, तो यह फायदेमंद हो सकता है।
खाते में बदलावक्रेडिट कार्ड समझौते के नियमों और शर्तों में किसी भी बदलाव को आम तौर पर भेजे गए मासिक डिटेल में पता लगाया जा सकता है, और अगर आपने इन्हें नहीं देखा तो ये छूट सकता है।गैर-मान्यता प्राप्त लेनदेनलेन-देन का रिव्यू करने पर यूजर ये पहचान सकते हैं कि उनसे कोई गैर-मान्यता प्राप्त लेनदेन हुआ है या नहीं।