इन वजहों से RBI ने लगाया पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन, 1 पैन कार्ड पर थे 1000 अकाउंट
RBI के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कई प्रमुख कारणों से बैन किया गया है। इसका इस्तेमाल बहुत से ऐसे लोग कर रहे थे जिनके अकाउंट की केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई थी और इनके जरिये लेनदेन भी किया जा रहा था। ऐसे में गलत गतिविधि होने की स्थिति पैदा हो रही थी। जिसको लेकर आरबीआई ने ये फैसला लिया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में जमा राशि को 29 फरवरी तक इस्तेमाल किया जा सकता है। उसके बाद इसकी सर्विस पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। बता दें पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस पर बैन लगा दिया था। अब ऐसे में लोगों के जेहन में सवाल आ रहा है कि आखिर वे कौन से कारण रहे जिसकी वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को यह सब झेलना पड़ा। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।
किन कारणों से बैन हुई पेटीएम पेमेंट्स बैंक
आरबीआई के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कई प्रमुख कारणों से बैन किया गया है। इसका इस्तेमाल बहुत से ऐसे लोग कर रहे थे जिनके अकाउंट की केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई थी और इनके जरिये लेनदेन किया जा रहा था। ऐसे में गलत गतिविधि होने की स्थिति पैदा हो रही थी। जिसको लेकर आरबीआई ने ये फैसला लिया।
1 पैन कार्ड पर अनेकों अकाउंट्स
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 1 ही पैन कार्ड पर 1000 से भी अधिक यूजर्स अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे और इनके द्वारा नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। RBI और ऑडिटर्स ने जब इसकी जांच की तो उसमें कई ऐसी चीजें पाई गईं जो आरबीआई के नियमों से मेल नहीं खाती थीं।