Move to Jagran APP

भारतीय विमानन क्षेत्र में प्रवेश का यह सही समय, उद्योगों को मिल रहा 24 अरब डॉलर का प्रोत्साहन

एनजी और उनके साथी व विमानन सलाहकार एलन लिम ने एयर इंडिया के रिवाइवल के लिए सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा समूह के संयुक्त उद्यम का हवाला देते हुए कहा कि भारत में बहुत सारे निवेश की आवश्यकता है और इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) आ रहा है। इतना ही नहीं भारतीय निजी क्षेत्र भी विमानन क्षेत्र में पैसा लगा रहा है।

By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 30 Jan 2024 07:40 PM (IST)
Hero Image
Indian Aviation Sector कई बेहतरीन मौके हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। सिंगापुर स्थित एल्टन एविएशन कंसल्टेंसी के डायरेक्टर जोशुआ एनजी के मुताबिक भारतीय विमानन क्षेत्र में प्रवेश करने का यह सही समय है, क्योंकि इससे जुड़ा इकोसिस्टम विकसित हो रहा है। आइए, इसको लेकर पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं। 

 उद्योगों को मिल रहा 24 अरब डालर का प्रोत्साहन

एनजी ने भारत सरकार द्वारा एक दर्जन से अधिक उद्योगों को दिए जा रहे 24 अरब डालर के प्रोत्साहन का हवाला देते हुए कहा-

हम भारतीय विमानन क्षेत्र में बहुत सारी गतिविधियां होते देख रहे हैं और यह सिर्फ एक शुरुआत है।

एनजी और उनके साथी व विमानन सलाहकार एलन लिम ने एयर इंडिया के रिवाइवल के लिए सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा समूह के संयुक्त उद्यम का हवाला देते हुए कहा कि भारत में बहुत सारे निवेश की आवश्यकता है और इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) आ रहा है। इतना ही नहीं भारतीय निजी क्षेत्र भी विमानन क्षेत्र में पैसा लगा रहा है। 

यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: फिर से महंगा हो गया आपके शहर में गोल्ड-सिल्वर, चेक करें कितनी है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

उन्होंने कहा-

भारत में बहुत सारे भीड़भाड़ वाले शहर हैं और अर्बन एयर मोबिलिटी के पास उन क्षेत्र में सफल होने की क्षमता है। विमानन क्षेत्र में पारंपरिक और नई प्रौद्योगिकियों दोनों के लिए बहुत आशाएं हैं।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: इन किसानों को ही मिलेगा 16वीं किस्त का पैसा, योजना का लाभ पाने से पहले निपटा लें यह काम