SBI की इस FD में कम समय में डबल हो जाएगा आपका पैसा, जानिए कब है निवेश करने की अंतिम तिथि
हाल के महीनों में कई घरेलू बैंकों ने सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने ग्राहकों के लिए ऐसी एफडी करा रहा है जिससे उनके ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा। इस एफडी से ग्राहकों का पैसा कम समय में डबल हो जाएगा। चलिए जानते हैं क्या है इस एफडी की खासियत और क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 01 Aug 2023 06:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: पिछले कुछ महीनों में देश के कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के की ब्याज दर को बढ़ा कर या नई-नई स्कीम को लॉन्च कर ग्राहकों को लुभाया है। अब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा एफडी चला रहा है जिससे ग्राहकों को अधिक रिटर्न मिलता है।
एसबीआई लोगों को यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए दे रहा है। इस ऑफर का नाम है SBI WeCare FD प्रोग्राम जिसमें से निवेश कर आप ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं। निवेश करने से पहले चलिए जान लेते हैं कि इस एफडी में क्या है खास।
कितना मिल रहा है ब्याज?
आपको बता दें कि एसबीआई इस एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहक के मुकाबले 0.50 प्रतिशत का अधिक ब्याज देता है। एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare) पर निवेशकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिलता है जो नियमित साधवी जमा की तुलना में 0.30 फीसदी ज्यादा है। एसबीआई ग्राहकों को इस एफडी पर लोन की भी सुविधा देता है।