Internet Banking का करते हैं इस्तेमाल तो हमेशा रहें सावधान, एक छोटी सी गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान
Internet Banking आज के दौर में हम सबकी जरूरत बन चुकी है। लेकिन जैसे-जैसे इसका विस्तार हुआ है इससे जुड़े खतरे भी बढ़े हैं। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि इंटरनेट बैंकिंग को कैसे आप अपने लिए अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 06:42 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। चाहे बिल का भुगतान करना हो, किसी को पैसे ट्रांसफर करने हों या एफडी खरीदनी हो, इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) आपको तेज और सुविधाजनक तरीके से ये सभी काम करने की अनुमति देती है, और वह ही घर बैठे। बैंक जाने और लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करने का झंझट भी नहीं है। इंटरनेट बैंकिंग ने कुछ ही क्लिक के माध्यम से सभी बैंकिंग कार्यों को सुलभ बना दिया है।
हालांकि इसमें कई तरह के जोखिम भी हैं। जरा सी चूक हुई नहीं कि आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। इसलिए इस सुविधा का बहुत सावधानी से उपयोग करने की आवश्यकता है। यहां सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग (Safe Internet Banking) के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं।
अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलें
पहली बार जब आप अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते (Internet Banking Account) में लॉगिन करते हैं तो आपको बैंक द्वारा दिए गए पासवर्ड का उपयोग करना होगा। अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए आपको यह पासवर्ड (Internet Banking Password) बदलना होगा। इसके अलावा नियमित अंतराल पर अपना पासवर्ड बदलते रहें। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पासवर्ड को हमेशा गोपनीय रखें। इसकी जानकारी किसी को न दें और न ही इसे कहीं लिखकर रखें।सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग न करें
किसी ऐसे कंप्यूटर सिस्टम पर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल न करें, जिसे बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपके पासवर्ड का पता दूसरों चल जाता है। मजबूरी में कभी आप ऐसे स्थानों से लॉगिन करते हैं तो सुनिश्चित करें कि आपने कैशे और ब्राउजिंग हिस्टी को क्लीयर कर दिया है और कंप्यूटर से सभी अस्थायी फाइलों को हटा दिया है। ब्राउजर को कभी भी आपकी आईडी और पासवर्ड याद रखने की अनुमति न दें।
अपनी डिटेल किसी के साथ साझा न करें
आपका बैंक कभी भी फोन या ईमेल के जरिए आपकी गोपनीय जानकारी नहीं मांगेगा। इसलिए चाहे आपको बैंक के नाम पर कोई भी फोन कॉल आए या ईमेल, अपनी लॉगिन जानकारी न दें। अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग बैंक के आधिकारिक लॉगिन पेज पर ही करें। लॉगिन करते समय URL में 'https://' देखें। इसका मतलब है कि वेबसाइट सुरक्षित है।अपने खाते की नियमित जांच करते रहें
कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के बाद अपना अकाउंट चेक करें। जांच करें कि आपके खाते से सही राशि काटी गई है या नहीं। यदि आपको कोई गड़बड़ी नजर आती है तुरंत बैंक को सूचित करें।