Personal Loan के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Personal Loan बैंकों द्वारा बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाता है। इस कारण यह लोन आवेदनकर्ताओं में एक लोकप्रिय विकल्प बना गया है। लेकिन इसमें होम लोन कार लोन और गोल्ड लोन की तुलना में अधिक ब्याज लिया जाता है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 09:19 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पर्सनल लोन अचानक आए खर्चों को पूरा करने का सबसे अच्छा जरिया है। इसकी मदद से आप अपने घर के रिनोवेशन, बच्चों की पढ़ाई, शादी और विदेशों में घूमने जैसे सपनों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। बड़ी बात यह है कि पर्सनल लोन बैंकों की ओर से केवल उन्हीं ग्राहकों को दिया जाता है, जिनकी साख बैंक की नजर में अच्छी होती है और वे बैंक के सभी पैमानों पर खरे उतरते हैं।
ऐसे में आपको उन सभी पैमानों को जानना चाहिए, जिसकी मदद से बैंक की नजर में आप अपनी साख अच्छी बना सकते हैं। आज हमको वो पांच बातें बताने जा रहे हैं, जिससे पर्सनल लोन मिलने की संभावना को बढ़ाती है।
1.क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट स्कोर आपके वित्तीय लेन-देन की सही रिपोर्ट बैंक के सामने प्रस्तुत करता है। इसकी मदद से बैंक अपने ग्राहक की क्रेडिट क्षमता को जान पाता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है, तो आपके लोन आवेदन के क्लियर होने की संभावना अधिक हो जाती है।2.लोन की राशि
किसी भी लोन आवेदन में बैंक सबसे ज्यादा ध्यान ग्राहक की ओर से मांगी गई राशि पर देते हैं। अगर आप अपनी वित्तीय क्षमता के अनुसार एक उचित राशि का लोन आवेदन करते हैं, तो इसके क्लियर होने की संभावना अधिक हो जाएगी।3.एक साथ के अधिक लोन
अगर आपके ऊपर पहले से ही कोई लोन चल रहा है, तो बैंक की ओर से आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में आपको अपने पहले लोन को समाप्त करके ही दूसरे लोन के लिए आवेदन करना चाहिए।