FY23 में सरकारी बैंकों का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 1 लाख करोड़ पहुंचा, NPA भी घटा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Private Sector Bank Profit देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन के बारे में बताया है। वित्त वर्ष 2022-23 में बैंकों के नेट प्रॉफिट में तीन गुना इजाफा हुआ है। इसी के साथ वित्त मंत्री ने एआई को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया है। आइए जानते हैं कि भारतीय बैंकों के बारे में उन्होंने और क्या कहा है?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 01 Jul 2023 03:10 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण आज नई दिल्ली में पंजाब एंड सिंध बैंक के नए कॉरपोरेट ऑफिस का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर सीतारमण ने सरकारी बैंक के बढ़ते मुनाफे की ओर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि स्टेबल रेटिंग आउटलुक के अनुसार कुछ ग्लोबल बैंक दिवालिया हो गए हैं। इसके बावजूद भारत के बैंकों ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है। आइए जानते हैं कि केंद्रीय वित्त मंत्री देश के बैंकों के लिए और क्या कहा है।
पब्लिक सेक्टर बैंक ने कमाया तीन गुना मुनाफा
निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के आंकड़ों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में बैंकों का नेट प्रॉफिट तीन गुना से ज्यादा बढ़ गया है। बैंकों ने एक साल में 1.04 लाख करोड़ तक का कुल मुनाफा कमाया है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के बैंकों की नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) चालू वित्त वर्ष में घट सकती है। इसके आगे उन्होंने कहा कि ये इस साल 3.8 फीसदी के निचले स्तर को छू सकती है।
बैंक नियमों के अनुसार ही काम करें
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट गवर्नेंस पॉलिसी पर जोर दिया है। इसी के साथ उन्होंने बैंकों को कहा है कि वो लिक्विडिटी मैनेजमेंट को सुनिश्चित करें। इसी के साथ सभी बैंक रेगुलेटरी नियमों का पालन करें। बैंकों को लिक्विडिटी मैनेजमेंट का ध्यान बहुत जरूरी है।एआई पर दिया जोर
बैंको के ग्राहक को सुविधा पहुंचाने के लिए निर्मला सीतारमण ने एआई के उपयोग करने की सलाह दी है। बैंकों को ग्राहक के कामों को जल्द से निपटाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करना चाहिए। इसी के साथ बैंकों को डिजिटल सेफ्टी की तरफ भी ध्यान देना चाहिए।
बैंको को जल्दी ही अपना पूरा सिस्टम डिजिटल कर देना चाहिए। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बैंकों को लोन से संबंधित सलाह भी दी है। बैंको को लोन देने के लिए उन सभी सेक्टर्स को प्राथमिकता देनी चाहिए जो जरूरी है।