आम लोगों को मिलेगी मंहगाई से राहत, जल्द कम होगी टमाटर की कीमत
पिछले कुछ दिनों से बढ़ी टमाटर की कीमत से जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है। इस बात की पुष्टी खुद उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने किया है। रोहित कुमार ने बताया कि पिछले पांच साल में इस समय हर वक्त टमाटर की कीमत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कीमतों में वृद्धि अस्थाई घटना है और जल्द ही कीमत में कमी देखने को मिलेगी। जानिए कीमतों के बढ़ने की क्या है वजह
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 28 Jun 2023 10:54 AM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: देश में टमाटर के दामों में आई तेजी से हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है। कीमतों में आए उछाल पर एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि टमाटर की कीमतों में उछाल एक अस्थायी मौसमी घटना है और कीमतें जल्द ही कम हो जाएंगी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि
टमाटर अत्यधिक खराब होने वाली वस्तु है। जिन इलाकों में अचानक बारिश हुई, वहां परिवहन प्रभावित हो गया है। यह एक अस्थायी मुद्दा है। कीमतें जल्द ही शांत हो जाएंगी। ऐसा हर साल इसी दौरान होता है।
जल्द कम होगी कीमत
सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल के टमाटर की कीमतों को देखें तो इस समय हर साल कीमतें बढ़ी हैं। रोहित ने कहा कि अगले 10 दिनों में हिमाचल प्रदेश से दिल्ली को सप्लाई मिलने लगेगी और कीमतों में नरमी आएगी।कितने का मिल रहा टमाटर?
उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा रखे गए आंकड़ों के अनुसार, 27 जून को अखिल भारतीय आधार पर टमाटर की औसत कीमत 46 रुपये प्रति किलोग्राम है। मॉडल मूल्य 50 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि अधिकतम कीमत 122 रुपये प्रति किलोग्राम है।चार महानगरों में, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम, मुंबई में 42 रुपये प्रति किलोग्राम, कोलकाता में 75 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 67 रुपये प्रति किलोग्राम है।