10 Most Valuable Brands: Apple, Google के अलावा ये हैं दुनिया के टॉप-10 वैल्यूएबल ब्रांड, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Worlds 10 Most Valuable Brands 2024 दुनिया के 10 वैल्यूएबल ब्रांड की लिस्ट जारी हो गई है। Kantar BrandZ की रिपोर्ट में वह ब्रांड शामिल है जो इनोवेशन मार्केट में उपस्थिति और उपभोक्ता विश्वास में सबसे आगे है। आपको बता दें कि दुनिया के टॉप-10 ब्रांड में एप्पल माइक्रोसॉफ्ट जैसे कई कंपीन शामिल है। आइए इस आर्टिकल में दुनिया के टॉप-10 वैल्यूएबल ब्रांड के बारे में जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के 10 वैल्यूएबल ब्रांड की लिस्ट जारी हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईफोन (iPhone) बनाने वाली एप्पल (Apple) कंपनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ब्रांड है। ब्रांड की रैंकिंग के लिए 532 कैटेगरी में 21,000 ब्रांडों के बारे में 4.3 मिलियन से अधिक लोगों का फीडबैक लिया गया था।
Kantar BrandZ के अनुसार ब्रांड रैंकिंग रिपोर्ट में वह ब्रांड शामिल है जो इनोवेशन, बाजार में उपस्थिति और उपभोक्ता विश्वास में अग्रणी हैं। Kantar BrandZ के अनुसार लगातार तीसरी बार एप्पल मूल्यवान वैश्विक ब्रांड रिपोर्ट में टॉप पर है।
आइए, जानते हैं वैल्यूएबल ब्रांड रिपोर्ट में टॉप-10 ब्रांड कौन-से हैं।
Apple
दुनिया के सबसे वैल्यूएबल ब्रांड में टॉप पर Apple आता है। पिछले तीन साल से एप्पल टॉप-1 पर है। एप्पल की ब्रांड वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। एप्पल के प्रोडक्ट iPhone, Mac, के साथ इसकी सर्विस Apple Music और Apple TV+ भी लोगों को काफी पसंद आती है।वर्ल्ड के वैल्यूएबल ब्रांड की लिस्ट में Google दूसरे नंबर है। वर्तमान में गूगल क्लाउड (Google Cloud) टेक इंडस्ट्री का पावरहाउस है, क्योंकि तकनीकी दिग्गज गूगल क्लाउड के जरिये सर्च इंजन, ऑनलाइन विज्ञापन और क्लाउड कंप्यूटिंग का प्रभुत्व करती है। गूगल की वैल्यू 753.5 अरब डॉलर है।
Facebook
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मेटा प्लेटफॉर्म इंक (Meta Platforms Inc.) के तहत फेसबुक (Facebook) का नाम भी इस लिस्ट में है। फेसबुक दुनिया के वैल्यूएबल ब्रांड में आठवें स्थान पर है। मेटा (Meta) के सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (WhatsApp) का दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।