Credit Card की लिमिट बढ़ाने के हैं ढेरों फायदे, कम ब्याज पर लोन के साथ क्रेडिट स्कोर में हो सकता है इजाफा
Benefits of Increasing Your Credit Limit क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के काफी सारे फायदे हैं। इससे क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत होती है और कम ब्याज पर लोन क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने रिवॉर्ड प्वाइंट्स और किफायती खरीदारी जैसे फायदे मिलते हैं। इस रिपोर्ट में हम क्रेडिट लिमिट के कारण होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानेंगे। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 23 Jul 2023 06:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बैंक की ओर से आपको क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के मैसेज और फोन कॉल आते होंगे, लेकिन बहुत से लोग क्रेडिट क्रार्ड की लिमिट केवल इस कारण से नहीं बढ़ाते हैं कि उन्हें लगता है इसमें केवल बैंक का फायदा है। हालांकि, यह पूरा सच नहीं है। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से एक यूजर के तौर पर आपका भी काफी फायदा होता है।
Credit Card की लिमिट बढ़ाने के फायदे
क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मदद
अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाते हैं तो इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। इससे आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कम हो जाता है। इससे आपको क्रेडिट स्कोर को अधिक रखने में मदद मिलती है, जिनका कम क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो होता है। बैंक की नजर में आपकी साख उतनी ही अच्छी होती है।कम ब्याज पर लोन
क्रेडिट लिमिट बढ़ने के साथ अगर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कम रहता है। इसके कारण आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है और आपको बैंक सस्ती दर पर लोन ऑफर करेगी।
इमरजेंसी में मदद
अगर आपके पास अधिक क्रेडिट लिमिट होती है तो इसका सबसे बड़ा फायदा है कि ये आपको इमरजेंसी में लोन आदि से इधर-उधर जाना नहीं पड़ता और आसानी से पैसों का इंतजाम हो जाता है।खरीदारी को किफायती बनाता है
अगर आपके पास एक अच्छी क्रेडिट लिमिट है तो यह आपकी खरीदारी को किफयाती बना सकता है। कई क्रेडिट कार्ड कंपनियों की ओर से प्राइस प्रोटेक्शन और कवरेज जैसे कुछ एक्ट्रा बेनिफिट भी ऑफर किए जाते हैं।