Move to Jagran APP

Airport lounge एक्सेस के लिए ये Credit Card हैं बेस्ट, जानिए पूरी डिटेल्स

Credit Card With Lounge Access क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के फैसेलिटी मिलती है। इन सुविधाओं में से एक एयरपोर्ट लाउंज की भी सुविधा मिलता है। कई क्रेडिट कार्ड पर फ्री में एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा मिलती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वो कौन-से क्रेडिट कार्ड है जिनपर फ्री में एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलता है। पढ़िए पूरी खबर..

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 28 Nov 2023 12:26 PM (IST)
Hero Image
Airport lounge एक्सेस के लिए ये Credit Card हैं बेस्ट
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने अपने कार्ड होल्डर के लिए एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा में कटौती कर दी है। इस कटौती की वजह से कई कार्ड होल्डर को नुकसान का सामना करना पड़ा। हाल में आए एक रिपोर्ट के अनुसार कई लोग एयरपोर्ट लाउंज का लाभ उठाते हैं। इनकी संख्या में निरंतर वृद्धि देखने को मिली है। लेकिन, जब से क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा में कटौती का फैसला लिया है, इसके बाद से कार्डधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वर्तमान में अभी भी कई बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर फ्री एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस दे रहे हैं। आइए, जानते हैं कि किन कार्ड पर फ्री लाउंज का एक्सेस मिलता है।

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को फ्री में एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा देती है। अगर आप भी फ्री में लाउंज की सुविधा उठाना चाहते हैं तो आपको एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (SBI Elite Credit Card) लेना चाहिए। इस कार्ड में आपको सालाना 4,999 रुपये का शुल्क देना होगा। इसमें एयरपोर्ट के लाउंज का एक्सेस मिलता है।

इसके अलावा इसमें डॉमेस्टिक फ्लाइट और इंटरनेशनल फ्लाइट में भी छूट दी जाती है। इसके अलावा फूड,ग्रोसरी और डिपार्टमेंट स्टोर के एक्सपेंस पर भी रिवॉर्ड मिलता है और 6,000 रुपये के फ्री मूवी टिकट का भी लाभ मिलता है।

एचडीएफसी डिनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड

देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक भी ग्राहकों को एचडीएफसी डायनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (HDFC Diners Club Privilege Credit Card) पर एयरपोर्ट लाउंज का लाभ देते हैं। इस कार्ड पर धारक को 2,500 रुपये का वार्षिक शुल्क देना होता है। इस कार्ड में लाउंज की सुविधा के साथ अमेज़ॅन प्राइम, एमएमटी ब्लैक, टाइम्स प्राइम और डाइनआउट पासपोर्ट का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Select Credit Card) पर भी एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा मिलती है। इस कार्ड के लिए आपको सालाना 3,000 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा। इस कार्ड में आपको लाउंज के एक्सेस की सुविधा के साथ बिगबास्केट (BigBasket) से शॉपिंग पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है। वहीं, स्विगी (Swiggy) पर 40 फीसदी का छूट मिलता है।

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड (SBI Prime Credit Card) पर आपको 2,999 रुपये का वार्षिक  शुल्क का भुगतान होता है। अगर एक साल में 3 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च करते हैं तो वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है। इस कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज के साथ ई-गिफ्ट वाउचर, बोनस रिवार्ड पॉइंट और वाउचर जैसे कई लाभ मिलते हैं।

यस फर्स्ट  प्रेर्फ् क्रेडिट कार्ड

यस फर्स्ट  प्रेर्फ् क्रेडिट कार्ड (YES FIRST Preferred Credit Card) पर 999 रुपये का एनुअल फीस लगता है। 2.5 लाख रुपये से ज्यादा खर्च होने पर यह शुल्क माफ हो जाता है। इस कार्ड में लाउंज के साथ कई और रिवॉर्ड का लाभ भी मिलता है।