ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड, 6 लाख निवेशकों के पैसे फंसे; अब आगे क्या होगा?
एनएसई और बीएसई ने ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी है। डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी में करीब 6 लाख निवेशकों के पैसे फंस गए हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप ने अपने वित्तीय नतीजों में हेरफेर किया था। उसने अप खर्च को कम और मुनाफे को ज्यादा दिखाया और फर्जी तरीके से अपने शेयरों के भाव बढ़ाए। आइए जानते हैं कि अब निवेशकों का क्या होगा।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों की ट्रेडिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर सस्पेंड कर दी गई। कंपनी जब तक एनएसई के मास्टर सर्कुलर का पूरा तरह पालन नहीं करती, यह सस्पेंशन बरकरार रहेगा। लेकिन, इससे ब्राइटकॉम ग्रुप के लाखों निवेशकों पैसे फंस गए हैं।
क्या है ब्राइटकॉम ग्रुप का मामला?
ब्राइटकॉम ग्रुप पर अपने हिसाब-किताब में खेल करने का आरोप है। कैपिटल रेगुलेटर सेबी ने अपनी जांच में पाया कि कंपनी ने 2014-15 से अगले 5 साल तक अपना खर्च कम और मुनाफा अधिक दिखाया। ब्राइटकॉम ग्रुप ने कुल 1,280 करोड़ रुपये की जानकारी छिपाई। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई, जो लगातार गिर रहे थे।
सेबी ने ब्राइटकॉम ग्रुप के सितंबर और दिसंबर तिमाही के नतीजों पर भी सवाल खड़ा किया है। सेबी के आदेश के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने ब्राइटकॉम के शेयरों की ट्रेडिंग को 14 जून से सस्पेंड करने का फैसला किया था।
ब्राइटकॉम ग्रुप को मिली थी मोहलत
NSE और BSE ने ट्रेडिंग सस्पेंड करने से पहले 15 मई को ब्राइटकॉम ग्रुप को मोहलत भी दी थी कि वह अगले 1 महीने के भीतर अपनी पिछली तीन तिमाहियों के नतीजे जारी कर दे। ब्राइटकॉम ग्रुप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों एक्सचेंजों से कहा था कि उसे पूरा भरोसा है कि ट्रेडिंग सस्पेंड करने की नौबत नहीं आएगी और वह अपने वित्त वर्ष 2024 के सितंबर और दिसंबर तिमाही के नतीजों को 11 जून तक जारी कर देगी।
लेकिन, 11 जून को ब्राइटकॉम ग्रुप ने सिर्फ सितंबर तिमाही और वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही के नतीजे जारी किए। उसने एक्सचेंजों को यह भी स्पष्ट नहीं किया कि दिसंबर तिमाही के नतीजे कब तक जारी किए जाएंगे। इससे एनएसई और बीएसई ने चेतावनी के मुताबिक ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी।