डीटीएच, केबल टीवी के लिए ट्राई का नया टैरिफ जारी
दूरसंचार नियामक ट्राई ने सेट टॉप बॉक्स और अन्य डिजिटल टीवी उपकरणों के लिए नया टैरिफ जारी किया है। इनकी दरें तार्किक बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। ट्राई ने डिजिटल केबल सेवाओं के लिए सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) और डायरेक्ट टू होम सेवा के लिए सीपीई के मासिक किराये की मानक दरें तय की गई हैं।
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने सेट टॉप बॉक्स और अन्य डिजिटल टीवी उपकरणों के लिए नया टैरिफ जारी किया है। इनकी दरें तार्किक बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। ट्राई ने डिजिटल केबल सेवाओं के लिए सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) और डायरेक्ट टू होम सेवा के लिए सीपीई के मासिक किराये की मानक दरें तय की गई हैं। इनके लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट की रकम भी सुनिश्चित की गई है। इसके तहत केबल सेवा प्रदाता 400 रुपये के सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ 55.66 रुपये के मासिक किराये पर सेट टॉप बॉक्स उपलब्ध करा सकते हैं। जबकि 800 रुपये के सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ 50.66 रुपये प्रति माह के किराये का विकल्प दिया गया है।
डीटीएच सेवा प्रदाता 500 रुपये के सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ 71.75 रुपये प्रति माह के किराये पर सीपीई उपलब्ध करा सकते हैं। जबकि 1,000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने पर मासिक किराया 65.50 रुपये रहेगा। तीन साल बाद ग्राहकों को एसटीबी या सीपीई का सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस किया जाएगा। इस समय तक ये उपकरण ग्राहकों की संपत्ति हो जाएंगे। डिपॉजिट वापस नहीं करने पर केबल सेवा प्रदाताओं को कम रेंटल पर सेवाएं देनी होंगी। 400 रुपये के एसटीबी पर 46.80 रुपये और 800 रुपये के एसटीबी पर 32.93 रुपये का मासिक किराया देय होगा।