TVS Supply Chain का IPO दूसरे दिन हुआ पूरा सब्सक्राइब, कंपनी ने जुटाए 396 करोड़
TVS Supply Chain Solutions के IPO को दूसरे दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया है। इसको लेकर एनएसई ने बताय है कि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों यानी REE की श्रेणी को 3.62 गुना गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.02 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों यानी QIB की श्रेणी को 15 प्रतिशत अभिदान मिला है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 11 Aug 2023 09:44 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। TVS Mobility Group के पार्ट TVS Supply Chain Solution का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव यानी IPO शुक्रवार को सदस्यता के दूसरे दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 880 करोड़ रुपये के आईपीओ को ऑफर पर 2,51,22,289 शेयरों के मुकाबले 2,58,46,384 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 1.03 गुना सदस्यता में तब्दील हो गईं। आइए, पूरी खबर के बारे में जन लेते हैं।
कंपनी ने जुटाए 396 करोड़ रुपये
TVS Supply Chain Solutions के IPO को दूसरे दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया है। इसको लेकर एनएसई ने बताय है कि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों यानी REE की श्रेणी को 3.62 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.02 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों यानी QIB की श्रेणी को 15 प्रतिशत अभिदान मिला है।आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक का फ्रेस इश्यू और 1,42,13,198 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। आपको बता दें कि कंपनी का आईपीओ 187-197 रुपये प्रति शेयर की कीमत सीमा में है। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने बुधवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 396 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
इन पैसों को कहां लगाया जाएगा?
नए इश्यू से प्राप्त 525 करोड़ रुपये की आय का उपयोग कंपनी और उसकी सहायक कंपनी टीवीएस एलआई यूके द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, धन का उपयोग अकार्बनिक विकास रणनीति और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस 25 से अधिक देशों में मौजूद है। कंपनी को पूर्ववर्ती टीवीएस समूह द्वारा प्रवर्तित किया गया है और अब यह टीवीएस मोबिलिटी समूह का हिस्सा है, जिसके चार व्यावसायिक कार्यक्षेत्र हैं। इनमें सप्लाई चेन सॉल्यूशन, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो डीलरशिप और आफ्टरमार्केट बिक्री और सर्विस शामिल है।
जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बीएनपी पारिबा, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और इक्विरस कैपिटल इस ऑफर के प्रबंधक हैं।