TVS Supply Chain IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए होगा ओपन, निवेश करने से पहले जान लें आईपीओ से जुड़ी बड़ी बातें
टीवीएस सप्लाई चेन का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। टीवीएस सप्लाई चेन टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का ही हिस्सा है। आज हम आपको इस आईपीओ से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं जो आपको निवेश से पहले जाननी चाहिए। आपको बात दें कि टीवीएस सप्लाई चेन विनिर्माण आपूर्ति श्रृंखला समाधान ऑटो डीलरशिप और आफ्टरमार्केट बिक्री और सेवाएं बिजनेस में है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 10 Aug 2023 08:25 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: इंडियन मल्टीनेशनल ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन (TVS Supply Chain) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस अब टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप (TVS Mobility Group) का हिस्सा है। आपको बात दें कि कंपनी विनिर्माण, आपूर्ति श्रृंखला समाधान, ऑटो डीलरशिप, और आफ्टरमार्केट बिक्री और सेवाएं जैसे बिजनेस में शामिल है।
आज हम आपको इस आईपीओ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में आपको निवेश करने से पहले पता होना चाहिए।
क्या है आईपीओ डेट?
कंपनी का आईपीओ आज यानी 10 अगस्त को खुलेगा और 14 अगस्त को यानी 5 दिनों के बाद बंद होगा।क्या है प्राइस बैंड?
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 187 रुपये से 197 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।