Upcoming IPO: आने जा रहा TVS ग्रुप की इस कंपनी का आईपीओ, SEBI ने निवेशकों से पैसा जुटाने की दी मंजूरी
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी ने मंजूरी दे दी है। इस आईपीओ में ओएफएस के साथ फ्रैश इश्यू शामिल होगा। इस आईपीओ से मिलने वाले पैसे का उपयोग ग्रुप की सब्सिडयरी कंपनियों (TVS LI UK और TVS SCS Singapore) का कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट कार्य के लिए किया जाएगा। (फोटो - जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 02:04 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। TVS ग्रुप की कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन (TVS Supply Chain Solutions (TVS SCS)) के आईपीओ को शेयर बाजार से पैसा जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। टीवीएस कंपनी का नाम देश की बड़े टू-व्हीलर वाहन निर्माताओं में आता है।
ड्राफ्ट के मुताबिक, इस आईपीओ में 750 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और करीब दो करोड़ शेयरों ओएफएस होगा। इसमें निवेशकों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से शेयरों की बिक्री की जाएगी। बता दें, फ्रैश इश्यू के तहत मिलने वाला पैसा सीधे कंपनी को मिलता है, जबकि ओएफएस में पैसा प्रमोटर्स के पास जाता है।