Move to Jagran APP

TVS SUPPLY के IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, पहले दिन 50 फीसदी से अधिक हुआ सब्सक्राइब

TVS SUPPLY IPO शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी रूका नहीं है। आज टीवी सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आईपीओ खुला था। कंपनी के आईपीओ को पहले दिन काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को कंपनी का आईपीओ सबसे ज्यादा पसंद आया है। कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 10 Aug 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
TVS SUPPLY के IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आईपीओ आज खुल गया है। पहले ही दिन कंपनी के आईपीओ ने शानदार प्रदर्शन दिया है।  आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) को गुरुवार को सदस्यता के पहले दिन 55 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को प्रस्ताव पर 2,51,22,289 शेयरों के मुकाबले 1,37,49,844 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

किसने किया सबसे ज्यादा निवेश

 क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को कंपनी का आईपीओ सबसे ज्यादा पसंद आया है। इनके कोटे को 8 प्रतिशत अभिदान मिला। रिटेल निवेशकों (RII) ने 1.71 गुना सब्सक्राइब किया। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 69 प्रतिशत अभिदान मिला।

ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में शेयर पेश करने वालों में ओमेगा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, टीवीएस मोटर कंपनी और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड शामिल हैं।

कंपनी ने 600 करोड़ रुपये का ताजा फ्रेश इश्यू जारी किया है। इसके लिए कंपनी ने 1,42,13,198 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 187-197 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आज टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने कहा कि एंकर निवेशकों से 396 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

आईपीओ का उद्देश्य

कंपनी अपने नए इश्यू से प्राप्त 525 करोड़ रुपये की आय का उपयोग कंपनी और उसकी सहायक कंपनी टीवीएस एलआई यूके द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। इसके अलावा बाकी का उपयोग कार्बनिक विकास रणनीति और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी अपने आईपीओ से 800 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (टीवीएस एससीएस) 25 से अधिक देशों में मौजूद है। कंपनी टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है। ये चार व्यावसायिक क्षेत्र में काम करती है।  जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बीएनपी पारिबा, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और इक्विरस कैपिटल इस ऑफर के प्रबंधक हैं।