ट्विटर ने व्हिसलब्लोअर को दिए 70 लाख डॉलर, मस्क बोले - इसी वजह से की थी डील रद्द
Elon Musk Twitter Deal ट्विटर की ओर से विवाद को सुलझाने के लिए व्हिसलब्लोअर को 70 लाख डॉलर देने की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिस पर एलन मस्क ने कहा कि यह उन्हें डील खत्म करने की एक और वाजिब वजह देता है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 08:11 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और ट्विटर के बीच 44 बिलियन डॉलर की डील को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई के बीच एक नया मोड़ आया है। मस्क ने शुक्रवार को ट्विटर से कहा कि एक व्हिसलब्लोअर को लाखों डॉलर का भुगतान करने का उसका निर्णय उन्हें माइक्रोब्लॉगिंग दिग्गज को खरीदने के समझौते को समाप्त करने की एक और वाजिब वजह देता है।
मस्क ने बयान अमेरिकी पत्रिका वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट के बाद दिया है, जिसमें ये दावा किया था कि ट्विटर ने हाल में एक व्हिसलब्लोअर के साथ विवाद सुलझाने के लिए उसे 70 लाख डॉलर देने का फैसला किया है।
मस्क ने ट्विटर के फैसले पर खड़ा किया सवाल
इस रिपोर्ट के बाद मस्क के वकील ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि ट्विटर ने पीटर जटको (व्हिसलब्लोअर) और उनके वकीलों को 77.5 लाख डॉलर का भुगतान करने से पहले उनकी सहमति नहीं ली है, ये मर्जर समझौते का उल्लंधन है।कौन है पीटर जटको?
पीटर जटको, ट्विटर में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर रह चुके हैं। इस साल की शुरुआत में उन्हें यह आरोप लगाते हुए निकाल दिया गया था कि सोशल मेडिया कंपनी ने अपनी मजबूत सुरक्षा योजना को लेकर झूठा दवा किया था और उसके खराब साइबरसिक्योरिटी मानकों को लेकर नियामकों को गलत जानकरी दी थी। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कंपनी ने फर्जी अकाउंट और गलत जानकरी फैलने से रोकने के उनके सभी प्रयासों को नजरंअदाज कर दिया।