Twitter Blue Tick के सब्सक्रिप्शन पर अमेरिकी लेखक Stephen King ने उठाए सवाल, Elon Musk ने दिया ये जवाब
Twitter Blue Tick Subscription अमेरिका लेखक स्टीफन किंग के ब्लू टिक के लिए एलन मस्क खुद भुगतान कर रहे हैं जिसे लेकर उन्होंने मस्क से सवाल किया है और कहा है कि ये पैसे उन्हें दान में दे देने चाहिए। (जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 24 Apr 2023 10:24 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Twitter Blue Tick इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। कंपनी के बॉस एलन मस्क की ओर से ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लाए जाने के बाद से कंपनी ने उन सभी यूजर्स के ब्लू टिक को वापस ले लिया है, जो इसके लिए भुगतान नहीं कर रहे थे। हालांकि, कुछ लोग अब मस्क के इस फैसले पर सवाल भी उठा रहे हैं।
कुछ प्रसिद्ध लोगों के ब्लू टिक को किया रिस्टोर
लोगों सवाल उठाने के बाद मस्क की ओर से पिछले दिनों कुछ प्रसिद्ध लोगों के ब्लू टिक को रिस्टोर कर दिया गया है। मस्क ने यह भी स्वीकार किया है कि वे इसके लिए भुगतान कर रहे हैं।
अमेरिकी लेखक उठाए सवाल
मस्क की ओर से कुछ लोगों के ब्लू टिक के लिए पैसे दिए जाने पर अमेरिका के प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग खुश नहीं है। बता दें, किंग का अकाउंट ट्विटर की ओर से बिना पैसे लिए रिस्टोर किया गया है। उन्होंने मस्क से कहा है कि ब्लू टिक के लिए पैसे दिए जाने से अच्छा है कि वे इन पैसों को यूक्रेन-रूस युद्ध के पीड़ितों को दान कर देना चाहिए।
उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा कि मस्क को मेरे ब्लूटिक चेकमार्क को चैरिटी में दे देना चाहिए। मैं प्रितुला फाउंडेशन की सिफारिश करता हूं, जो यूक्रेन में जीवन रक्षक सेवाएं प्रदान करता है। यह केवल 8 अमेरिकी डॉलर है, इसलिए शायद मिस्टर मस्क इसमें थोड़ी और जोड़ सकते हैं।
मस्क ने दिया जवाब
एलन मस्क की ओर से अमेरिकी लेखक के इस ट्वीट पर जवाब दिया गया। मस्क ने लिखा कि मैनें अब तक यूक्रेन की सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर दान किए हैं और आपने अब तक कितना डोनेशन दिया है।